MP News : जिले के रोहनिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां केरहाई टोला निवासी एक ही परिवार के 3 मासूम बच्चों की नाले में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई थे, जबकि तीसरा चाचा का बेटा था।
MP News :मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव में एक दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया। यहां केरहाई टोला के रहने वाले तीन मासूम बच्चों, जिनमें 9 वर्षीय साहिल यादव, उनके सगे भाई 7 वर्षीय शौर्य यादव और रिश्ते के भाई शिवम यादव की नाले में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घटना उस समय घटी, जब तीनों बच्चे रोहनिया के शासकीय विद्यालय से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रोहनिया गांव के पास स्थित नाले में वो तीनों नहाने रुक गए।
जानकारी के अनुसार, नहाने के दौरान तीनों बच्चे नाले के गहरे पानी में डूब गए। वहीं एक अन्य छात्र बाहर खड़ा था जो अपने दोस्तों को डूबते हुए देखकर घर की ओर दौड़ा और आकर परिजन को घटना की जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक तीनों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सोहागपुर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम करते हुए रात करीब 8 बजे तीन शवों को मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पांडेय ने बताया 3 छात्र शाम साढ़े चार बजे स्कूल से लौट रहे थे, तभी नाले में पानी बहता देख उसमें नहाने कूद पड़े और देखते ही देखते तीनों गहरे पानी में चले गए, जिसके चलते तीनों की डूबकर मौत हो गई।