
कलियासोत डैम में युवक के डूबने का Live Video (Photo Source- Video Screenshot)
Man Drown Kaliyasot Dam : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कलियासोत डैम से एक दर्दनाक हादसे से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां दोस्तों के साथ डैम घूमने गया युवक डैम में नहाने चला गया, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में हैरानी की बात ये है कि, इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जो मृतक के दोस्तों द्वारा मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में युवक खुद ही गहरे पानी में जाता दिखा और वहां से लौटते समय अचानक से डूब गया।
ये हादसा उस समय हुआ, जब बाहर खड़ा युवक अपने मोबाइल से तैरते हुए दोस्त का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था और साथ में एक अन्य दोस्त और मौजूद था। बावजूद इसके सभी दोस्तों को लगा कि, युवक मजाक कर रहा है। लेकिन, काफी देर उसके पानी से बाहर न आने पर हादसे का अंदाजा हुआ।
हादसे के बाद सभी दोस्त घबरा गए। उन्होंने तुरंत ही रातीबढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव का रेस्क्यू किया। फिलहाल, पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर डैम और तालाबों में नहाने के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।
Published on:
09 Jul 2025 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
