22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त नदी में बहे, 3 पेड़ पकड़कर और तैरकर बचे, 3 अब भी लापता

6 में से 3 दोस्त कुछ दूरी तक बहने के बाद तैरकर बाहर आ गए, लेकिन शेष 3 तेज बहाव में बह गए। फिलहाल, रेस्क्यू टीम ने तीनों की तलाश शुरु कर दी है।

2 min read
Google source verification
friends drowned in river

बड़ी खबर : पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त नदी में बहे, 3 पेड़ पकड़कर और तैरकर बचे, 3 अब भी लापता

बारिश के दिनों में अकसर पिकनिक स्पॉट पर लोगों का हुजूम लगा रहता है। ऐसे में कई बार लोग उत्साह के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक पिकनिक स्पॉट पर घटी है, जहां खतरे को भापे बिना मोज मस्ती करना 6 दोस्तों को भारी पड़ गया। नदी में नहाने के दौरान ये सभी दोस्त पानी की तेज धारा में बह गए। हालांकि, 6 में से 3 दोस्त कुछ दूरी तक बहने के बाद तैरकर बाहर आ गए, लेकिन शेष 3 तेज बहाव में बह गए। फिलहाल, रेस्क्यू टीम ने तीनों की तलाश शुरु कर दी है।

ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के अंतर्गत आने वाले ब्यौहारी थाना इलाके के बनास नदी से सामने आया है, जंहा ब्यौहारी में रहने वाले 6 दोस्त पिकनिक मनाने बनास नदी पहुंचे थे। जिस दौरान ये सभी नदी में नहाने उतरे थे, तब बहाव तोड़ा धीमा था, लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण अचनाक ही नदी का बहाव तेज हो गया, जिसमें अनियंत्रित होकर ये सभी पानी के तेज बहाव में बह गए, इस दौरान उनमें से दो दोस्त किसी तरह तेरकर किनारे आ गए तो वहीं, एक ने किनारे के पास लगे एक पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई। लेकिन अन्य तीन बहाव में बहकर लापता हो गए।

यह भी पढ़ें- सड़क पर महिलाओं ने की ग्राम सुरक्षा समिति के पूर्व सदस्य की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो वायरल


लापता दोस्तों को तलाश रही रेस्क्यू टीम

ब्यौहारी थाना प्राभारी मो समीर वारसी का कहना ही कि, नदी में अचानक शुरु हुए तेज बहाव के दौरान दो दोस्त किसी तरह तैरकर किनारे पर सुरक्षित निकल आए थे तो वहीं, एक अन्य दोस्त नदी के किनारे लगे एक पेड़ की टहनी पकड़कर उसपर चढ़ गया, जिसे बाद में पुलिस ने नाव की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि, नदी में बहने वाले तीन दोस्तों के नाम शुभम चतुर्वेदी, अंकुश तिवारी, प्रयांशू तिवारी है। फिलहाल, ब्यौहारी पुलिस के साथ बचाव दल तीनों लापता युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।