21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger Attack- 9 साल की बच्ची को उठा ले गया बाघ, जंगल में मिली लाश

Tiger Attack news- फसल काट रहे परिवार के सामने नौ साल की बच्ची को बाघ ले भागा, मौत...।

2 min read
Google source verification

शहडोल

image

Manish Geete

Nov 09, 2022

riger1.png

शहडोल। क्षेत्र में एक दर्जन बाघों की दहशत है। मवेशियों के बाद अब बाघ इन्सानों को भी अपार शिकार बनाने लगे हैं। ताजा मामला जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र का है। यहां खेत में काम कर रही 9 साल की बच्ची को एक बाघ उठाकर ले गया। बाद में जंगल में उसकी लाश मिली है। आशंका है कि बाघ आदमखोर बन सकते हैं।

टाइगर स्टेट में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। यही कारण है कि शहडोल जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में एक दर्जन बाघों की दहशत है। यहां खेत में काम कर रही नौ साल की एक बच्ची को बाघ उठाकर ले गया। बाद में उसकी लाश मिली है। इस बच्ची का नाम पूनम सिंह है, जो अपने दादी और बहनों के साथ खेत गई हुई थी। जब सभी लोग खेत में धान की फसल काट रहे थे, तभी झाड़ियों में छुपते हुए बाघ वहां आ गया।

दादी और उसकी बहनें देखती रह गई और बाघ 9 साल की बच्ची को उठाकर ले गया। यह लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन शोर सुनकर लोग आए जब तक बाघ बच्ची को ले जा चुका था। थोड़ी दूर पर झाड़ियों के पास बच्ची का शव मिला है।

फारेस्ट विभाग (forest department) का अमला क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में एक दर्जन के करीब बाघ हैं। पिछले दो दिनों से इसी क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट होने की जानकारी मिल रही थी। जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र करकी सर्किल के घियार बीट अन्तर्गत कक्ष क्रमांक पी-341 की घटना के बारे में डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि इस समय गांवों के आसपास बाघ के मूवमेंट चल रहा है। एक दर्जन से अधिक बाघ इन इलाकों में बने हुए हैं। यह क्षेत्र बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से लगा हुआ है, इस कारण यहां बाघों की ज्यादा आवाजाही है।

गांवों को किया अलर्ट

वन विभाग के मुताबिक गांव वालों को सतर्क किया जा रहा है कि वह आसपास के जंगलों की और न जाएं और कहीं भी बाघ दिखते हैं तो तत्काल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बताएं। इस समय लगातार गांव के पास बाघ दिखाई दे रहे हैं। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। वहीं हाथियों से भी ग्रामीणों को डर बना रहता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन्सानी खून लग जाने के बाद बाघ आदमखोर बन सकता है। इसलिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।