10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शिविर में जरूरतमंदों के लिए 97 यूनिट ब्लड संग्रहित, धनपुरी में 60 लोगों ने किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस पर तीन स्थानों पर किया गया शिविर का आयोजन

विश्व रक्तदान दिवस पर तीन स्थानों पर किया गया शिविर का आयोजन
शहडोल. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर, जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज व एसइसीएल धनपुरी में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्त दान के प्रति जागरुकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना था। इसके साथ ही तीनों स्थानों में उपस्थित लोगों को निरंतर व स्वेच्छानुसार रक्तदान करने की शपथ दिलाई गई। उपस्थित लोगों को रक्तदान करने के फायदे से भी अवगत कराया गया। जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। डॉक्टरर्स के साथ ही नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारियों ने रक्दान किया। इसके बाद अस्पताल के सभी कर्मचारियों को रक्दान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला चिकित्सालय में 11 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसी प्रकार एसइसीएल धनपुरी में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। एसइसीएल के कर्मचारियों ने इस शिविर में बढ़ चढकऱ अपनी सहभागिता निभाई और यहां 60 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। सीएस ने बताया कि जून माह में अब तक 15 स्थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन पूरे महीने चलाया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज में 26 यूनिट रक्त संग्रहित

बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में डॉ. गिरीश रामटेके (अधिष्ठता) के मार्गदर्शन में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ. नागेंद्र सिंह ने किया और सर्वप्रथम अस्पताल प्रबंधक डॉ.साबिर खान ने रक्तदान किया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक ने रक्तदान की उपयोगिता एवं उससे होने वाले फायदे और समाज में रक्तदान के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। डॉ. मारिया एवं डॉ.अंजलि दुबे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इस तरह का आयोजन समाज में एक अच्छी सोच पैदा करता है, और जरूरतमंद लोगों की वास्तिविक सेवा का अवसर प्रदान करता है। शिविर में 26 यूनिट संग्रहित रक्त को स्टोर किया गया, जिसे समय-समय पर जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके। शिविर में मेडिकल छात्र एवं छात्राओं ने भी बढ़ चढकऱ हिस्सा लिय। नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य लोगों ने रक्तदान में अपना योगदान दिया। इस दौरान यूडीएस प्रभारी हितेश, सुरक्षा अधिकारी चंदन मिश्रा, बीके सिंह सिक्योरिटी इंचार्ज कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह हैं रक्तदान के फायदे

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ ने बताया कि रक्तदान करने से न केवल मरीजों की जान बचाई जा सकती है बल्कि रक्तदान करने से कई फायदे भी होतें हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है, नियमिमत रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है। कैंसर का खतरा कम करने में मदद मिलती है और हृदय स्वस्थ्य रहता है। रक्तदान करने से पहले चिकित्सकों की सलाह लेनी चाहिए व स्वास्थ्य परीक्षण कराना आवश्यक है।