एनआईएस फुटबॉल कोच शासकीय रघुराज स्कूल क्रमांक एक रईस अहमद ने बताया कि कक्षा 12वीं के छात्र दुर्गेश की इस सफलता पर स्कूल की प्राचार्य आभा शुक्ला के द्वारा उसे सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के उपप्राचार्य पुष्पेंद्र द्विवेदी, एके श्रीवास्तव, राजू सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र 29 सितंबर से जबलपुर में आयोजित प्री-नेशनल कोचिंग कैंप में शामिल होकर 8 से 13 अक्टूबर तक जम्मू में होने वाले नेशनल गेम में शामिल होगा।