
शहडोल-नागपुर सीधी ट्रेन के बाद अब डीआरएम ऑफिस और वाशिंग पिट की उठी मांग,शहडोल-नागपुर सीधी ट्रेन के बाद अब डीआरएम ऑफिस और वाशिंग पिट की उठी मांग,शहडोल-नागपुर सीधी ट्रेन के बाद अब डीआरएम ऑफिस और वाशिंग पिट की उठी मांग
शहडोल. बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग में सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार मांग उठती रही है। इनमें से कुछ मांगे पूरी हो गई हैं और कुछ के लिए अभी भी इंतजार है। शहडोल-नागपुर सीधी ट्रेन के बाद शहडोल मुख्यालय में डीआरएम ऑफिस के साथ वाशिंग पिट को लेकर नगर वासियों ने पहल प्रारंभ की है। शहडोल संभाग नागरिक मंच ने महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नाम क्षेत्रीय रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शहडोल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि शहडोल में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय खोले जाने के लिए समस्त सुविधाएं, ऑफिस, आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं और अतिरिक्त वित्तीय खर्च नहीं आएगा। कटनी-बिलासपुर सेक्शन के अंतर्गत 350 किमी की दूरी, अनूपपुर से अंबिकापुर सेक्शन की दूरी 130 किमी है, इसलिए शहडोल सेंटर में पडऩे के कारण यह सुविधा आवश्यक है। इसके अलावा शहडोल से वर्तमान में संचालित होने वाली ट्रेने शहडोल- नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन, शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल मेमू व शहडोल-बिलासपुर-शहडोल मेमू तीनो ट्रेनों के अलावा चूंकि शहडोल स्टेशन से बिलासपुर स्टेशन 200 किमी की दूरी पर है। फिलहाल बिलासपुर स्टेशन तक आने वाली ट्रेनों को बढ़ाकर कोरबा से चलाया जा रहा है। शहडोल में वाशिंग पिट बनने से कुछ ट्रेनों को शहडोल तक बढ़ाने में सुविधा प्रदान होगी। इससे बिलासपुर स्टेशन पर लोड भी कम होगा। शहडोल स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार विभिन्न स्थानों के लिए ट्रेन सुविधा के साथ रेलवे को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के कार्यकारी सदस्य संदीप अग्रवाल, नवोद चपरा, शिव कुमार, पवन पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Published on:
12 Oct 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
