4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर से मारपीट ममले की जांच के लिए एसपी ने गठित की टीम, थाने का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला

डॉक्टरों ने अधिकारियों से मुलाकात कर दर्ज कराया विरोध, एएसआई पर भी हुई कार्रवाई

3 min read
Google source verification

डॉक्टरों ने अधिकारियों से मुलाकात कर दर्ज कराया विरोध, एएसआई पर भी हुई कार्रवाई
शहडोल. सोहागपुर थाने से कुछ दूरी पर आइटीआई के पास शुक्रवार की देर रात घर के बाहर कार में बैठे एक डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद डॉक्टर विरोध में उतर आए। कमिश्नर व पुलिस अधिकारियों के यहां डॉक्टर के परिजनों के साथ पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। डॉक्टर का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इधर पुलिस ने भी अलग-अलग आरोप लगाए हैं।

संदेह होने पर पूछताछ, रातभर डॉक्टर को थाने में बैठाया

पुलिस के अनुसार जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर कृष्णेन्द्र द्विवेदी रात 12से 1 बजे तक अपने घर के सामने कार में बैठे थे। इसी दौरान सोहागपुर पुलिस गश्त करने पहुंची तो देखा की कार खड़ी है, पुलिस करीब 1 घंटे बाद दोबारा जब पहुंची तब भी कार खड़ी थी। शंका होने पर एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी नजदीक जाकर पूछताछ करने लगे, तभी कार में बैठे चिकित्सक व पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा कि, पुलिस वाहन का चालक मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, जिसका चिकित्सक ने भी विरोध शुरू कर दिया। पुलिस व डॉक्टर के बीच विवाद में वर्दी भी फट गई। इधर, पुलिस ने थाने में घटना की जानकारी दी और थाने से 3-4 पुलिसकर्मी बाइक से मौके पर पहुंचे और चिकित्सक के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस चिकित्सक को थाने ले गई, रात भर बैठाए रखा और सुबह मेडिकल कॉलेज में एमएलसी कराने पहुंची, जहां चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया।

पिता व पत्नी मनाते रहे, लाठी, लात घूसों से भी मारने का आरोप

घायल डॉ. कृष्णेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पहले घर के सामने मारपीट की, जहां पत्नी व पिता बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और थाने ले गए। चिकित्सक ने बताया कि थाने के लॉकअप में भी लाठी डंडे व लात घूसो से पीटा। शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है।

थाने पहुंचे एसपी, फुटेज खंगाला

घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी व एएसपी सोहागपुर थाने पहुंचे, चिकित्सक के साथ थाने में मारपीट की घटना का करीब 2.30 घंटे का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद एक निरीक्षक एवं एक डीएसपी की टीम गठित कर मेडिकल कॉलेज भेजा। डीएसपी मुख्यालय ने बयान भी दर्ज किए हैं।

निष्पक्ष जांच के लिए एएसआई को हटाया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच में एएसआई का किसी प्रकार हस्ताक्षेप न रहे और निष्पक्ष जांच की कार्रवाई पूर्ण हो सके, इसके लिए एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी को लाइन अटैच किया गया है। एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। सभी तथ्यों पर बारीकी से जांच करा रहे हैं।

जांच टीम ने भी शुरू की पूछताछ

घटना के बाद गठित एसपी की जांच टीम ने भी अलग-अलग बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। शाम को डीएसपी हेड क्वार्टर राघवेन्द्र द्विवेदी व पुलिस अधिकारी डॉक्टर से भी बातचीत करने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान परिजनों से भी पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।
हालांकि जांच टीम ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में पूछताछ के बिंदुओं को दर्ज किया है। जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी जाएगी।

चिकित्सक एसोसिएशन ने जताया विरोध

जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्णेन्द्र द्विवेदी के साथ मारपीट की घटना को लेकर अलग-अलग चिकित्सक संगठनों ने विरोध जताया है। शनिवार को शहडोल अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की है। वहीं मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफीसर्स एसोसिएशन शाखा शहडोल एवं मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन बीएमजीएमसी शहडोल ने भी कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

अस्पताल में मरीज हुए परेशान

डॉक्टर के साथ हुई मारपीट घटना के बाद जिला चिकित्सालय के अधिकांश चिकित्सक मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, जिससे यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। ओपीडी कक्ष में आर्थो, मेडिसिन सहित अन्य बीमारी से ग्रसित मरीज चिकित्सकों के इंतजार में भटकते नजर आए। इस दौरान जिला अस्पताल में मरीज 12 बजे से 2 बजे तक परेशान रहे। डॉक्टर मेडिकल कॉलेज और कमिश्नर निवास पहुंचकर अपनी बात रख रहे थे।