
चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार सहित 13 दोपहिया वाहन हुए बरामद
शहडोल. आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनियोजित तरीके से आदिवासियों के नाम पर बैंक से वाहन फाइनेंस कराकर महंगे दामों में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, 14 दोपहिया वाहन सहित 18 लाख रुपए का मशरुका जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 25 दिसंबर 2024 को एक फरियादी ने सिंहपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि रावेन्द्र गुप्ता व रवि सोनी अपने अन्य साथी अभयराज द्विवेदी, नुमान खान, मोहित बैगा, जयकुमार राव सभी निवासी सिंहपुर के साथ मिलकर गरीब आदिवासी ग्रामीणों को मोटर साइकिल फाइनेंस कराने का झांस देकर उनके नाम से शहडोल व आसपास के एजेंसियों से बाइक फाइनेंस करवाते हैं, इसके बाद वाहन स्वामियों से छलपूर्वक मोटर साइकिल को अपने कब्जे में लेकर महंगे दामों में बेच देते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित की। जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी रविंद्र गुप्ता और अभयराज द्विवेदी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने संगठित तरीके से आदिवासियों के नाम पर बाइक फाइनेंस कराने व महंगे दामों में बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाते हुए अन्य सहयोगी रवि सोनी एवं मोहित बैगा को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने अरोपियों से पूछताछ के बाद 1 लग्जरी कार सहित 13 मोटर साइकल व स्कूटी बरामद की।
सिंहपुर थाना प्रभारी एमएल रहंगडाले ने बताया कि आरोपी एक संगठित गिरोह बनाकर फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे। आरोपी रावेन्द्र गुप्ता व अभयराज द्विवेदी फाइनेंस में पैसा लगाने का काम करते थे, जबकि रवि सोनी, नुमान खान, मोहित बैगा व जयकुमार राव ऐसे जरूरतमंद लोगों की तलाश करते थे, जिन्हें मोटर साइकिल की आवश्यकता है। पुलिस ने बताया कि अरोपियों को खुद भी नहीं पता कि वह अब तक कितने वाहनों को फाइनेंस कराकर बेच चुके हैं। अब तक जो वाहन जब्त हुए उन्हें शहडोल, उमरिया, अनूपपुर व डिंडौरी जिले से बरामद किया गया है। वहीं मामले में दो आरोपी जयकुमार राव और नुमान खान फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी रावेन्द्र गुप्ता के 6 से अधिक पुराने आपराधिक रिकार्ड हैं, जिले के गोहपारू, सोहागपुर व सिंहपुर थाने में मारपीट, एनडीपीएस, हत्या, घर में घुसकर मारपीट व शांतिभंग करने जैसे अपराध न्यायालय में विचाराधीन हैं। अभयराज द्विवेदी पर सात से अधिक मारपीट व अन्य मामले दर्ज हैं।
इनका कहना
आदिवासियों के नाम पर वाहन फाइनेंस कराके बेचने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। आगे की जांच की जा रही है, मामले में और भी आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं, वाहनों की संख्या भी बढ़ेगी। फाइनेंस कंपनी व फाइनेंसर तथा एजेंसी संचालकों की जांच भी कराई जा रही है, जो भी दोषी पाये जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी।
रामजी श्रीवास्तव, एसपी शहडोल
Published on:
04 Jan 2026 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
