19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झगड़ा रोकने पहुंची पुलिस पर हमला

पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shahdol Online

Oct 07, 2015

balaghat

balaghat

शहडोल। उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण और झगड़ा की शिकायत पर पहुंची पुलिस को आपसी सुलह कराना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दो लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। वारदात मंगलवार की बताई गई है। टीआई असलम शेख ने बताया कि बंद फैक्ट्री की भूमि पर अवैध अतिक्रमण और झड़प की स्थिति की सूचना मंगलवार को मिली थी। जिसके बाद चंदिया थाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मी प्रभाकर सिंह और बृजभूषण को मौके पर भेजा गया था।

टीआई ने बताया कि शिकायत आई थी कि वीरेन्द्र और राघव जबरन बंद फैक्ट्री की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे झड़प और विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। जिसके बाद उक्त पुलिसकर्मियों को भेजा गया था। टीआई ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी ने झड़प को शांत कराने का प्रयास किया, तभी दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। टीआई ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की और शासकीय कार्यो में बाधा डालते हुए मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शासकीय कार्यो में बाधा डाला
मामले की शिकायत के बाद पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारी द्वारा भेजा गया था। जहां पर उक्त आरोपियों द्वारा अभद्रता कर शासकीय कार्यो में बाधा डाला गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है।
सीएस सोलंकी, एसपी उमरिया

ये भी पढ़ें

image