शहडोल। उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण और झगड़ा की शिकायत पर पहुंची पुलिस को आपसी सुलह कराना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दो लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। वारदात मंगलवार की बताई गई है। टीआई असलम शेख ने बताया कि बंद फैक्ट्री की भूमि पर अवैध अतिक्रमण और झड़प की स्थिति की सूचना मंगलवार को मिली थी। जिसके बाद चंदिया थाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मी प्रभाकर सिंह और बृजभूषण को मौके पर भेजा गया था।