23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लॉक स्तर पर चार दिवसीय शिविर लगाकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने किया जाएगा जागरुक

मिशन लाइफ: ब्लॉक स्तर पर योग, ध्यान व प्राणायाम की देंगे जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
ब्लॉक स्तर पर चार दिवसीय शिविर लगाकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने किया जाएगा जागरुक

ब्लॉक स्तर पर चार दिवसीय शिविर लगाकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने किया जाएगा जागरुक

शहडोल. जन सामान्य को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने ब्लॉक स्तर पर जागरुकता शिविर लगाई जाएगी। सभी ब्लॉकों में 30 मई से 3 जून तक आयुष मिशन योजनान्तर्गत आयोजन किया जाएगा। शिविर में आयुष पद्धतियों से रोगोपचार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मिशन लाइफ अंतर्गत स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए जन सामान्य को जागरुक करने योग, ध्यान, प्राणायाम की प्रदर्शनी व जानकारी दी जाएगी। औषधीय पौधों की प्रदर्शनी व उनके औषधीय गुणों की जानकारी के साथ रसोई के मसालों के औषधीय तत्वों व गुणों की जानकारी देते हुए पौधों का वितरण किया जाएगा। जन अभियान परिषद व श्रीरामचन्द्र मिशन हर्ट फुलनेस संस्था के सहयोग से सहज ध्यान की प्रक्रिया सिखाई जाएगी। जिसमें 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस पर आमजनता को ऑनलाइन व ऑफलाइन एक साथ योग कराया जाएगा।
यहां लगेंगे शिविर
ब्लॉक स्तरीय अयुष मेले का आयोजन 30 मई को बुढ़ार के कुम्हारी में,31 को ब्योहारी के भेगिया में, 2 जून को जयसिंहनगर के सीधी में, 3 मई को सोहागपुर के सिहंपुर में व गोहपारू के खन्नौधी में शिविर का अयोजन
किया जाएगा।
योग से जोडऩे किए जा रहे प्रयास
जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशि प्रभा पांडे के निर्देशन में योगाचार्य शिवाकांत शुक्ला जन-समुदाय को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने के लिए योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण शहर के विभिन्न स्थानों पर देना प्रारंभ कर दिया है। मिशन के तहत योगाचार्य गांधी स्टेडियम में जन समुदाय को योग का प्रशिक्षण दिया गया एवं सभी से आग्रह किया गया कि सभी लोग इस बड़े महोत्सव में सम्मिलित होकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करें।