26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या धाम यात्रा : 10 घंटे में तय कर सकते हैं शहडोल से 480 किमी का सफर, सप्ताह में एक दिन ट्रेन

बस से भी आसानी से पहुंच सकेंगे अयोध्या, प्रयागराज व काशी विश्वनाथ के भी कर सकेंगे दर्शन

2 min read
Google source verification
अयोध्या धाम यात्रा : 10 घंटे में तय कर सकते हैं शहडोल से 480 किमी का सफर, सप्ताह में एक दिन ट्रेन

अयोध्या धाम यात्रा : 10 घंटे में तय कर सकते हैं शहडोल से 480 किमी का सफर, सप्ताह में एक दिन ट्रेन

शहडोल. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन की जिज्ञासा सबके मन में है। शहडोल से अयोध्या के बीच की दूरी सड़क मार्ग से महज 480 किमी की है। इस दूरी को बस के माध्यम से 10 घंटे में आसानी से तय किया जा सकता है। रेल मार्ग के लिए सप्ताह में एक दिन सीधे अयोध्या के लिए ट्रेन का संचालन हो रहा है। इसके अलावा जो अयोध्या जाने के इच्छुक हैं वह यहां से कटनी और कटनी से आगे की यात्रा ट्रेन के माध्यम से कर सकते हैं। शहडोल से बाया रूट अयोध्या यात्रा के दौरान प्रयागराज व काशी विश्वनाथ की यात्रा भी कर सकेंगे। यह यात्रा अयोध्या जाते समय या फिर वहां से वापस लौटते समय कर सकते हैं।
शहडोल से प्रयागराज के लिए 4 बसें
सड़क मार्ग से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु बस के माध्यम से यहां से प्रयागराज और वहां से ट्रेन या फिर बस के माध्यम से अयोध्या की यात्रा पूरी कर सकते हैं। बस से यात्रा करने वालों को यहां से अयोध्या के बीच लगभग 700-800 रुपए का खर्च आएगा। प्रयागराज के लिए शहडोल से 4 बसों का संचालन हो रहा है। इसके आगे श्रद्धालु प्रयागराज से दूसरी बस पकड़कर आसानी से अयोध्या पहुंच सकते हैं। बस एसोसिएशन के अध्यक्ष महंत गौतम की माने तो बस से अयोध्या के बीच का सफर काफी आसान है। शहडोल से रीवा होकर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से फैजाबाद पहुंचा जा सकता है। इस बीच प्रयागराज से दूसरी बस में सफर करना पड़ेगा। प्रयागराज से ट्रेन भी अयोध्या के लिए उपलब्ध हैं।
स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी
रेल मार्ग से भी आसानी से अयोध्या यात्रा की जा सकती है। शहडोल से अयोध्या के बीच की दूरी रेल मार्ग से 13 घंटे 39 मिनट की है। शुक्रवार की रात्रि 2.7 बजे ट्रेन शहडोल स्टेशन से प्रस्थान कर 15.46 में अयोध्या पहुंचा देगी। वहीं अयोध्या से यह ट्रेन शनिवार को 14.40 बजे छूटती है जो कि दूसरे दिन 5.27 बजे शहडोल पहुंचेगी। इसके अलावा रेल प्रबंधन की माने तो एक स्पेशल ट्रेन का भी संचालन होना है। हालांकि अभी तक इस ट्रेन का संचालन कब से प्रारंभ होगा यह तय नहीं हो पाया है।
निजी वाहन से छह घंटे का सफर
ट्रेवल्स संचालक पीयूष गर्ग ने बताया कि शहडोल से अयोध्या के बीच की यात्रा वाहन बुक कराकर करता है तो वह 6-7 घंटे में आसानी से अयोध्या पहुंच सकता है। इस बीच उन्हे छोटे वाहनों का लगभग 12-14 हजार रुपए और बड़े वाहन का 16-18 हजार रुपए खर्च वहन करना पड़ेगा। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या यात्रा करने वालों के लिए वह सामान्य श्रद्धालुओं के लिए 10 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन के लिए कई ट्रेवल एजेंसी वाले 25 प्रतिशत तक की छूट भी प्रदान कर रहे हैं।