29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपत्ति क्रय-विक्रय पर रोक, कुर्की की होगी कार्रवाई, पीडि़तों को वापस दिलाएंगे रकम

ग्रामीणो से पैसा लेकर दोगुना करने का लालच देकर फरार हो गए थे आरोपी

2 min read
Google source verification

शहडोल. आदिवासी अंचल में ग्रामीणों के पैसे और भूमि में वृद्धि का लालच देने वाली चिटफंड कंपनी के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अवधेश गोस्वामी के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर ने सख्ती दिखाई है। कंपनी का एजेण्ट बनकर ग्रामीणों से पैसे एैंठने वाले आरोपियों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनकी सम्पत्ति के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही दो आरोपियों की अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। आरोपियों ने ग्रामीणों के पैसे और भूमि लगवाकर दोगुने करने का लालच दिया था। बाद में चंपत हो गए थे। लंबे समय से मामला पुलिस में चल रहा था। हाल ही में एसपी अवधेश गोस्वामी ने समीक्षा की तो हकीकत सामने आई। जिसके बाद कलेक्टर ने कुर्की की कार्रवाई के साथ आरोपियों की संपत्ति क्रय-विक्रय पर रोक लगाई है।


३४ लाख के ट्रांजेक्शन व क्रय-विक्रय पर रोक
जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने श्रीराम रियल स्टेट एवं बिजनेस साल्युशन लिमिटेड कम्पनी के एजेण्ट संतोष विश्वकर्मा की 50 हजार 578 रुपए एवं अजय विश्वकर्मा की 33 लाख 92 हजार 780 रुपए कुल 34 लाख 43 हजार 358 रुपए की सम्पत्ति के क्रय-विक्रय दान अथवा अंतरित करने या ट्रांसजेक्शन करने से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया हैं।


घर से लेकर कृषि भूमि की भी कुर्की
उल्लेखनीय है कि व्यक्तियों द्वारा कम्पनी के एजेण्ट के रूप में ग्रामीणो से पैसा लेकर दोगुना करने का लालच देकर फरार हो गए थे। वहीं आरोपी संतोष विश्वकर्मा, आरोपी धन्नूलाल विश्वकर्मा एजेण्ट श्रीराम रियल स्टेट एवं बिजनेश साल्युशन लिमिटेड सेक्टर 63 हॉस्पिटल नोएडा कम्पनी की अचल सम्पत्ति ग्राम खम्हरियाकला स्थित कृषि योग्य कुल भूमि 2.027 हे. तथा पक्का मकान आराजी खसरा क्र. 218/1 रकबा 0.28 हे. में स्थित है। जिसमें आरोपी संतोष विश्वकर्मा का 1/8 हिस्सा एवं अजय विश्वकर्मा आ. रामस्वरूप विश्वकर्मा एजेण्ट श्रीराम रियल स्टेट एवं बिजनेस साल्युशन लिमिटेड सेक्टर 63 हॉस्पिटल नोएडा कम्पनी की अचल सम्पत्ति ग्राम बलपुरवा स्थित आराजी खसरा क्र. 174/40/2 रकबा 0.067 हेक्टेयर की अचल सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किया है।
ठगे लोगों को कराएंगे पैसा वापस
पुलिस द्वारा सूची भी बनाई जा रही है। कुर्की की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आने वाली राशि को पीडि़त ठगे लोगों को वापस कराने का प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


समीक्षा में मामला सामने आया था। प्रस्ताव भेजा था। कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। प्रयास रहेगा कि पीडि़त फरियादियों को रकम वापस कराई जाए।
अवधेश गोस्वामी, एसपी शहडोल

Story Loader