18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों के लिए खुले बांधवगढ़ के गेट, दमनार और पिपरीडांड में हुई साइटिंग, पहले दिन 796 सैलानियों ने की सफारी

संयुक्त संचालक ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटन जिप्सियों को पार्क में कराया प्रवेश

2 min read
Google source verification
पर्यटकों के लिए खुले बांधवगढ़ के गेट, दमनार और पिपरीडांड में हुई साइटिंग, पहले दिन 796 सैलानियों ने की सफारी

पर्यटकों के लिए खुले बांधवगढ़ के गेट, दमनार और पिपरीडांड में हुई साइटिंग, पहले दिन 796 सैलानियों ने की सफारी

शहडोल/उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के कोर जोन के गेट रविवार से पयटकों के लिए खोल दिए गए हैं। पहले दिन ही बांधवगढ़ में पर्यटन हाउस फुल रहा। इसके साथ ही वनराज ने भी सैलानियों को निराश नहीं किया। दमनार और पिपरीडांड में अच्छी साइटिंग हुई। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में सफारी प्रारंभ होने से शैलानियों में काफी उत्साह देखने मिला। रविवार को संयुक्त संचालक लवित भारती ने सुबह छह बजे पर्यटक जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर पार्क में प्रवेश कराया। सुबह और शाम दोनो ही पालियों में पर्यटकों ने पर्यटन का लुत्फ उठाया। इस दौरान सुबह की पाली में लगभग 87 जिप्सियों से 448 व शाम को 68 जिप्सियों में 348 पर्यटकों ने सफारी की। पहले दिन ही हाउस फुल सफारी बांधवगढ़ में इस सत्र के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। नए पर्यटन सत्र में महिला गाइडों को विशेष प्रशिक्षण देकर पर्यटको के साथ भेजा गया है। इसके अलावा वाहन चालकों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है ताकि जो भी पर्यटक बांधवगढ़ भ्रमण करें वह बेहतर अनुभव लेकर जाएं।
600 कर्मचारियों को बांटी गई सर्वाइवल किट
कार्यक्रम में पदोन्नत हुए 8 वनपालो को स्टार पहनाया गया। साथ ही 600 कर्मचारियों के लिए सर्वाइवल किट भी बांटी गई। सर्वाइवल किट जंगलों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस किट में एक बैग, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, प्यूरीफायर के साथ वॉटर बॉटल, क्रेप बैंडेज, हेड टॉर्च एवं अन्य आवश्यक वस्तु दी गई है। कार्यक्रम में रिफ्रेशर कोर्स के बाद सभी गाइडों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एसडीओ मानपुर विवेक सिंह, एसडीओ धमोकर सुधीर मिश्रा, एसडीओ पनपथा फतेह सिंह निनामा, पर्यटन प्रभारी शील सिंधु श्रीवास्तव, आरओ ताला रंजन सिंह परिहार, आरओ मानपुर मुकेश अहिरवार एवं आरओ मगधी दीपक राज प्रजापति के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। ताला गेट से बैरियर तक की सफाई समस्त अधिकारी, कर्मचारी, गाइड, जिप्सी ड्राइवर, प्रशिक्षु वनरक्षक एवं होटल संचालकों ने मिल कर स्वछता अभियान के तहत ताला गेट से ताला बैरियर तक प्लास्टिक, पानी पाउच, बॉटल आदि को उठाकर क्षेत्र को साफ किया। उपसंचालक ने क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने प्रेरित किया। इसके उपरांत ताला स्थित ओपन थिएटर में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया गया।