24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारहसिंगा लाने तैयार, कान्हा नेशनल पार्क पहुंची बांधवगढ़ की टीम, कैप्चर एवं ट्रांसपोर्टेशन का किया अभ्यास

बांधवगढ़ में कुलांचे भरेंगे कान्हा नेशनल पार्क के बारहसिंगा, जल्द होगी शिफ्टिंगलंबे समय से तैयारी में जुटा था प्रबंधन, 100 बारहसिंगा लाने की है योजना

2 min read
Google source verification
बारहसिंगा लाने तैयार, कान्हा नेशनल पार्क पहुंची बांधवगढ़ की टीम, कैप्चर एवं ट्रांसपोर्टेशन का किया अभ्यास

बारहसिंगा लाने तैयार, कान्हा नेशनल पार्क पहुंची बांधवगढ़ की टीम, कैप्चर एवं ट्रांसपोर्टेशन का किया अभ्यास

शहडोल. बाघों के लिए विशेष पहचान रखने वाले बांधवगढ़ नेशनल पार्क में अब बारहसिंगा भी कुलांचे भरेंगे। लंबे समय से पार्क प्रबंधन इसकी तैयारी में जुटा था। वहीं पर्यटकों को भी इसका लंबे समय से इंतजार था। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम कान्हा पहुच शुक्रवार को बारहसिंगा को पकडऩे व उन्हे शिफ्ट करने का अभ्यास किया। साथ ही टीम को प्रशिक्षण भी दिलाया गया। जल्द ही वहां से बारहसिंगा बांधवगढ़ नेशनल पार्क शिफ्ट किए जाएंगे। हालांकि शुक्रवार को ही 8 बाहरसिंगा बांधवगढ़ लाने जाने की चर्चा जोरो पर थी। देर शाम एसडीओ ताला सुधीर मिश्रा ने बताया कि टीम कान्हा पहुंची हुई थी जहां उन्हे बारहसिंगा को लाने व उनके ट्रासपोर्टेशन का प्रशिक्षण दिया गया है।
मगधी जोन में रखे जाएंगे बारहसिंगा
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से कुल 100 बाहरसिंगा लाने की कार्ययोजना बनाई गई है। जिनमें से 50 बाहरसिंगा इसी सत्र में लाया जाना है। इन्हे रखने के लिए उपयुक्त जलवायु व वातावरण चिन्हित कर मगधी जोन में लगभग 100 एकड़ का बाड़ा बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन ने तैयार कराया है। जहां समुचित घांस, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। जिससे कि कान्हा से लाए जाने वाले बारहसिंगा यहां स्वच्छंद रूप से अपना रहवास बना सकें।
कराया ट्रायल रन
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाहरसिंगा को बसाने के लिए पार्क प्रबंधन काफी समय से तैयारी में जुटा था। शुक्रवार को एसडीओ बांधवगढ़ सुधीर मिश्रा के साथ 15 सदस्यीय टीम कान्हा नेशनल पार्क पहुंची। कान्हा नेशनल पार्क के कैप्चर बोमा में बांधवगढ़ की 15 सदस्यीय टीम व कान्हा की लगभग 50 सदस्यीय टीम को बारहसिंगा को पकडऩे व उनके ट्रांसपोर्टेशन का अभ्यास कराया गया। जिसमें वन्यप्राणी ड्राइव कराना, ट्रक में चढ़ाना, अनुपयोगी वन्यप्राणियों को अलग करना, ट्रक में देखभाल करना, परिवहन के लिए रास्ता और समय का आकलन करना सहित अन्य आवश्यक तैयारी कराई गई। इसके साथ ही टीम को प्रशिक्षण भी दिया गया। यह ट्रायल रन और प्रशिक्षण क्षेत्र संचालक, उप संचालक व सहायक संचालक कान्हा नेशनल पार्क की उपस्थिति में कराया गया। जिससे कि बाहरसिंगा को पकडऩे व शिफ्ट करने के दौरान टीम को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इनका कहना है
कान्हा से बारहसिंगा लाए जाने हैं। जिसके लिए बांधवगढ़ से टीम कान्हा गई हुई थी। जहां टीम को कैप्चर व ट्रांसपोर्टेशन के अभ्यास के साथ प्रशिक्षण भी दिया गया। जल्द ही बारहसिंगा शिफ्ट किए जाएंगे।
सुधीर मिश्रा, एसडीओ, बांधवगढ़ नेशनल पार्क