शहडोल/ बाणसागर। संभाग मे लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद बाणसागर बांध मे फुल पानी भराव होने के कारण बाणसागर बांध के आठ गेट गुरूवार की शाम 5.25 बजे खोल दिए गए। बाणसागर बांध के गेट खोलने के पहले बाणसागर परियोजना के अधिकारियों ने 24 घंटे पहले उत्तर प्रदेश, बिहार राज्य सहित रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिले मे अलर्ट घोषित किया था।