21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुनादी के बाद बाणसागर डैम के 8 गेट खोले, यूपी बिहार में भी अलर्ट 

संभाग मे लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद बाणसागर बांध मे फुल पानी भराव होने के कारण बाणसागर बांध के आठ गेट गुरूवार की शाम 5.25 बजे खोल दिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Aug 19, 2016

bansagar dam news

bansagar dam news

शहडोल/ बाणसागर। संभाग मे लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद बाणसागर बांध मे फुल पानी भराव होने के कारण बाणसागर बांध के आठ गेट गुरूवार की शाम 5.25 बजे खोल दिए गए। बाणसागर बांध के गेट खोलने के पहले बाणसागर परियोजना के अधिकारियों ने 24 घंटे पहले उत्तर प्रदेश, बिहार राज्य सहित रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिले मे अलर्ट घोषित किया था।

वहीं सोन नदी के किनारे बसे गांवों और बस्तियों मे ढोड़ी पीटकर मुनादी कराई गई थी और नदी के किनारे बसे लोगों को गेट खोले जाने की जानकारी दी गई। परियोजना के अधिकारियों ने गुरूवार की शाम 4.30 बजे सायरन बजाकर लोगों को गेट खोले जाने की जानकारी पहली बार दी, इसके बाद शाम 5 बजे और शाम 5.20 पर तीसरी बार सायरन बजाकर आसपास के लोगों को जानकारी देकर अलर्ट किया गया।



बांध से पानी छोड़े जाने के बाद ही बाणसागर जल विद्युत परियोजना मे बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया है। डेम से बिजली इकाई को 150 क्यूमेक्स पानी दिया जा रहा है। गौरतलब है कि बाणसागर मे 10-10 मेगावाट की कुल 30 मेगावाट की तीन इकाइयां लगाई गई हैं।

अधिकारियों का बताना है कि अगर पानी का भराव लगातार इसी तरह रहा तो देर रात बांध के दो और गेट खोल दिए जाएंगे। इन 8 गेटों के माध्यम से अभी 1700 क्यूमेक्स पानी बांध से छोड़ा जा रहा है।

बीते साल 17 अगस्त तक लगभग 60 फीसदी पानी का भराव दर्ज किया गया था। जानकारी मे बताया गया है कि इसके पहले 2013 और 2011 मे बाणसागर बांध के गेट बांध मे पानी ज्यादा भराव होने के कारण खोले गए थे। बांध के गेट खोलने के दौरान मौके पर आईजी डीके आर्य चीफ इंजीनियर रीवा श्रीकान्त दाण्डेकर सहित सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image