
सावधान ! कहीं आपके घर में भी चोरी न हो जाए, भरोसा नहीं तो पढि़ए ये खबर
शहडोल - लगता है शहर में चोर इन दिनों बेखौफ हैं, वारदात को अंजाम देते वक्त उनमें खौैफ नहीं है, पुलिस को खुल्ला चैलेंज कर रहे हैं, और पुलिस है कि चोरों का पता नहीं लगा पा रही है, शहर में चोरी की वारदात नहीं थम रहे हैं, शहर में चोरी की वारदात लगातार हो रही है, एक जगह के चोरी की वारदात को पुलिस सुलझा नहीं पाती कि दूसरी जगह चोरी हो जा रही है, ऐसे में सावधान रहने की जरूरत तो है ही ना, अगर अपने घर में चोरी होने से बचाना है तो सतर्क रहें, क्योंकि शहर में चोर एक्टिव हैं, जो वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
इधर पुलिस ढूंढती रही चोर, उधर फिर हो गई चोरी
शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब शहर के पांडवनगर में चोरी की वारदात हुई, और पुलिस अभी उस मामले में जांच कर ही रही थी, कि इधर बदमाशों ने दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। जिसके बाद तो अब शहर में चोरों का खौफ हो गया है, बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कलई खोल दी है। शहर के आकाशवाणी के नजदीक रहने वाले राकेश स्वर्णकार ने मामले की शिकायत की है। पीडि़त ने बताया कि १४ मई की दोपहर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
इस दौरान चोरों ने घर के भीतर घुसकर आलमारी का ताला तोड़ा फिर रखी नकदी और जेवर लेकर भाग निकले। पुलिस के अनुसार चोरी गई सामग्री की अनुमानित कीमत 63 हजार रुपए आंकी गई है। इसमें बदमाशों ने १८ हजार रुपए नकदी पार की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए संदेहियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पुलिस के हाथ सुराग लग सकते हैं।
खौफ में पब्लिक एक्टिव हैं चोर
शहर में जिस तरह से चोरी की वारदात लगातार हो रही है, उससे यहां रहने वाले लोगों के बीच में खौफ है, कि चोरों का अगला निशाना उन्हीं का घर न हो जाए, कहीं चोर अब उन्हीं के घर में चोरी करने न घुस जाएं, वहीं दूसरी ओर पुलिस है कि चोरों को पकड़ नहीं पा रही, और ना ही चोरी की वारदातों पर लगाम लगा पा रही है।
Published on:
18 May 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
