
Before Holi, women made a splash here, danced, played Holi by showering flowers
शहडोल. कोविड की वजह से पिछले दो वर्ष रंगो का पर्व पूरी तरह से फीका रहा। सभी त्योहार में भी घर की चहार दीवारी में कैद रहकर पर्व मनाते रहे। अब जब कोविड पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है तो नगर वासी पूरे हर्षोल्लास से पर्व मनाने में जुट गए हैं। बुधवार को अग्रेसन समाज की महिलाओं द्वारा नगर के ग्रीन गार्डेन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां महिलाओं ने जमकर गुलाल उड़ाया। एक दूसरे पर रंगों की बौछार की गई और जमकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। साथ ही रक्तदान में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। उक्त होली मिलन समारोह में महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा भी शामिल हुई। सभी महिलाओं से गले मिलकर उन्होने होली पर्व की बधाई देते हुए साथ में पर्व की खुशियां बांटी। इस अवसर पर महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा का अग्रसेन समाज की महिलाओं द्वारा सम्मान किया गया।
इनका कहना है
दो वर्ष बाद यह अवसर मिला है जब सभी एक साथ मिलकर होली मना रहे हैं। कोविड की वजह से दो वर्ष तक खुशियों का रंग फीका पड़ गया था।
रश्मि अग्रवाल
----------------------------------------
कोविड की वजह से निर्मित हुई स्थितियों की वजह से त्योहारों का रंग फीका पड़ गया था। इस वर्ष किसी भी प्रकार की बंदिश नहीं है।
निकिता अग्रवाल
----------------------------------------
होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। सभी एक दूसरे को गुलाल लगाने के साथ गले मिलकर त्योहारी की बधाई दी।
नीतू मौर्य
----------------------------------------
सभी महिलाएं दो वर्ष से एकत्रित होकर त्योहार मना रही है। कोविड की वजह से सभी पर्व फीके पड़ गए थे। इस बार सभी ने त्योहार मनाया।
रश्मि अग्रवाल
Published on:
17 Mar 2022 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
