scriptधूमधाम से मनाया गया भाई दूज का त्योहार, | Patrika News
शाहडोल

धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का त्योहार,

माथे पर तिलक लगाकर उतारी आरती, सुख समृद्धि व लंबी उम्र की करी कमाना

शाहडोलNov 04, 2024 / 08:59 pm

Ramashankar mishra



शहडोल.भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्योहार जिले भर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दूर दराज से बहने अपने भाइयों के घर पहुंची और माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी, इसके बाद मीठा खिलाकर उनके लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की कामना की।भाइयों ने भी अपनी बहन को प्रेम स्वरूप उपहार भेंट किए। साथ ही बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। बहुत से भाई-बहन व्यस्तता और अन्य कारणों से एक-दूसरे के पास नहीं पहुंच पाए। हालांकि उन्होंने भी मोबाइल पर वीडियो कॉल कर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी। पर्व को लेकर सुबह से ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भाई बहनों की भीड़ लगी रही। रेलवे स्टेशन पर जो भी ट्रेन या बस स्टैंड में जो भी बस आई उसमें महिलाओं की भीड़ देखने को मिली।
बाजार में दिन भर रही चहल-पहल
दीपावली पांच पर्वों का त्यौहार है। धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन उत्सव के बाद रविवार को भाई दूज का त्योहार मनाया गया। बाजार में आज सुबह से भीड़ देखी गई। विशेषकर मिठाइयों व उपहारों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। मिठाइयों की जमकर खरीददारी हुई। दीपावली के बाद एक बार फिर से मिष्ठान भंडारों में तरह-तरह की मिठाइयां खूब बिकी। इसके साथ ही उपहार खरीदने को लेेकर
भी भीड़ देखी गई।

Hindi News / Shahdol / धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का त्योहार,

ट्रेंडिंग वीडियो