30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर- यात्री बस पलटी, कई यात्रियों के घायल होने की खबर, राहत कार्य जारी

पढि़ए पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
Big news- passenger bus reverses, big accident news in shahdol

बड़ी खबर- यात्री बस पलटी, कई यात्रियो के घायल होने की खबर, राहत कार्य जारी

शहडोल- शहडोल के न्यू बस स्टैंड के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई है, जहां एक यात्री बस पलट गई है। यात्री बस पलट जाने से 15-20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। बस के पलटते ही वहां भारी तादाद में लोग जुट गए, घायल यात्रियों को बस से निकालकर जिला चिकित्सालय शहडोल लाया गया है।

यहां जा रही थी बस
बस शहडोल न्य बस स्टैंड से बुढ़ार की ओर जा रही थी, तभी ये दुर्घटना हुई है, दुर्घटना के दौैरान कई यात्रियों को चोट लगी है, ये बस नफीस ट्रेवल्स की है, बताया जा रहा है कि ये बस बिना परमिट फिटनेस इंन्स्योरेंस के ही चल रही थी। राहत और बचाव कार्य जारी है। यात्रियों को बस से निकाला जा रहा है।
-----------------------------------


आग में झुलसी महिला की मौत, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

शहडोल- अज्ञात कारणों से महिला ने मिट्टी का तेल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। पत्नी को जलता देख उसे बचाने दौड़ा पति भी आग की लपटो में झुलस गया। घटना कोतवाली थानान्तर्गत मझगवां की बताई जा रही हैै।

हादसे में गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मझगवां निवासी अनीता बैगा पति लालदास बैगा ने रविवार
की सुबह लगभग ५ बजे अज्ञात कारणों से मिट्टी का तेल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग की लपटो ने उसके पूरे शरीर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। अनीता को जलता देख उसका पति आग बुझाने का प्रयास करने लगा इस प्रयास में उसका हाथ झुलस गया।

किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया। जिस पर मौके में पहुंचे अभिषेक शुक्ला अपने पायलट मो. याकूब खान की मदद से पति-पत्नी को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां अनीता की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना कैसे घटी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई हैै। पुलिस जांच में जुटी हुई हैै।