24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैल का आतंक, लोगों को किया घायल

बैल का आतंक, लोगों को किया घायल

less than 1 minute read
Google source verification
Bull terror, injured people

बैल का आतंक, लोगों को किया घायल

नगर में बैल का आतंक, लोगों को किया घायल
नपा ने किया रेस्क्यू एक व्यापारी पहुंचा अस्पताल

शहडोल. नगर में एक बैल के आतंक के कारण लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और एक व्यापारी को बैल के हमले के कारण अस्पताल इलाज कराने जाना पड़ा। बीती बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक उक्त बैल, बुढ़ार रोड़, कृष्णा होटल, मीट मार्केट, शुभम पैलेश क्षेत्र में सड़क और घरों से निकलने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाया और बदहवास बैल सुबह १० बजे तक सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाकर उत्पात मचाता रहा। इस दौरान लोगों को बचाने और मदद करने वालों को भी वह अपना निशाना बनाया। बैल की आतंक से नगर में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित रही और लोग घरों से डर के कारण नहीं निकले। मामले की जानकारी नगर के लोगों ने नपा प्रशासन को दी और इसके बाद स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह ने सुबह लगभग १०.३० बजे रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया और इसके बाद टीम ने बैल को कड़ी मसक्कत के बाद रस्सी के माध्यम से अपने कब्जे में किया और इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम में भूपेश कोहरे, आनंद यादव के अलावा तीन सफाई कर्मचारियों के अलावा मुहल्ले और वार्ड के लोग उपस्थित रहे।