
बस स्टैंड को बनाया गैराज, बेतरतीब बसों से आए दिन हो रहे हादसे
शहडोल. बस स्टैंड में अव्यवस्था के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक महीने के ंभीतर दो गंभीर हादसे में एक की मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर चोट आने पर भर्ती कराया गया है। जानकारी में बताया गया कि शुक्रवार की सुबह बस स्टैंड में कंडक्टर सत्यम निवासी कटनी को लापरवाह बस चालक ने ठोकर मार दी, जिससे गंभीर चोट आने पर स्थानीय लोग उपचार के लिए अस्पताल लेकर जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद रेफर कर दिया। बताया गया है कि कंडक्टर कटनी से शहडोल के बीच चलता था जो बस स्टैंड के दूसरे गेट में हादसे का शिकार हो गया। बीते महीने हुई थी
बस चालक की मौत
बस स्टैंड में क्षमता से अधिक बस का जमावड़ा लगे होने के कारण बसों को पार्किंग व निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी अव्यवस्था के चलते 27 सितंबर को बस में दबने से चालक कुंदन ङ्क्षसह 54 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद भी प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसका खामियाजा शुक्रवार की सुबह कंडक्टर सत्यम को भुगतना पड़ा।
बस संचालकों ने स्टैंड को बनाया गैराज
अधिकांश बस संचालकों के पास अपना खुद का गैराज नहीं होने के कारण बस स्टैंड में ही बसों को खड़ा रखते हैं। इतना ही नहीं यहीं पर बसों का सुधार कार्य व मेटिनेंस भी किया जाता है। जिसके कारण बसों के पार्किंग करने व निकालने में समस्या होती है। कई बार यहां विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। शहडोल से हर दिन 150 से अधिक बसों का संचालन किया जाता है। बस संचालक निर्धारित समय से पहले ही लाकर बसों को खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण अन्य बसों को निकले में समस्या होती है।
पुलिस अधिकारी पहुंचे जांच करने
एक महीने के अंदर हुई दूसरी घटना की खबर जैसे ही पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों को लगी तो शनिवार की दोपहर दलबल के साथ बस स्टैंड पहुंच गए। इस दौरान एडीजी डीसी सागर ने बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए बस संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में अनावश्यक बसों को इंट्री नहीं होगी, परमीट के अनुसार आधे घंटे पहले बस अपने निर्धारित स्थान पर खड़ी होंगी और समय पर सवारी लेकर रवाना होंगी। इसके साथ ही बस स्टैंड में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने अधिकारियों को निर्देशित किया। किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआइजी, एसपी कुमार प्रतीक, डीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी, कोतवाली टीआई राघवेन्द्र द्विवेदी, सोहागपुर टीआई, यातायात प्रभारी विनय ङ्क्षसह गहरवार के साथ पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।
इनका कहना है
इस संबंध में बस ऑपरेटर्स को हिदायत दी गई है कि बसों को तय समय सीमा तक ही बस स्टैंड में खड़ा रखें। बस स्टैंड में घटित घटनाओं पर पुलिस जांच कर रही है।
राघवेन्द्र तिवारी, टीआई कोतवाली, शहडोल
----
नगरपालिका कर वसूलती है लेकिन व्यवस्था नहीं बनाती है। ट्रैफिक को भी इस दिशा में ध्यान देना होगा। समय से ज्यादा गाडिय़ां खड़ी रखते हैं। हमने भी अधिकारियों से इस संबंध मेें चर्चा की है।
महंत गौतम, अध्यक्ष बस एसोसिएशन, शहडोल
Published on:
23 Oct 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
