12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाईपास झारसुगुड़ा रोड से चलेगी हीराकुण्ड एक्सप्रेस, विलंब से आई पांच ट्रेनें

झारसुगुड़ा जंक्शन पर भारी दबाब को कम करने लिया गया निर्णय

2 min read
Google source verification
Bypass Jharsuguda road will run from Hirakud Express

Bypass Jharsuguda road will run from Hirakud Express

शहडोल। ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल के झारसुगुडा जंक्शन रेलवे स्टेशन में भारी दबाव को कम करने के लिए हीराकुण्ड एक्सप्रेस को झारसुगुडा जंक्शन रेलवे स्टेशन से बाईपास किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 18507,18508 विशाखापटनम-अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस वर्तमान में ईब-झारसुगुडा जंक्शन-सम्बलपुर होकर जा रही है। जिसको 12मार्च 19 से बाईपास होकर ईब-झारसुगुडा रोड-सम्बलपुर होकर चलाया जाएगा।11मार्च19 को विशाखापटनम छूटने वाली 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस को सम्बलपुर-झारसुगुडारोड-ईब होकर चलाया जाएगा। यह गाड़ी वर्तमान में झारसुगुडा जंक्शन में 14.40 बजे पहुचकर 15.15 बजे रवाना होती है, परंतु झारसुगुडा रोड होकर जाने पर झारसुगुडा रोड 14.50बजे पहुंचकर 14.55 बजे रवाना होगी।10मार्च 19 को अमृतसर से छूटने वाली 18508 अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस को ईब-झारसुगुडारोड-सम्बलपुर होकर चलाया जाएगा। यह गाडी वर्तमान में झारसुगुडा जंक्शन में 8.05 बजे पहुंचकर 8.25 बजे रवाना होती है, परंतु झारसुगुडा रोड होकर जाने पर झारसुगुडा रोड 8.10बजे पहुंचकर 8.15 बजे रवाना होगी।


नहीं आई अन्त्योदय एक्सप्रेस
इन दिनों बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर आए दिन ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पता चला है कोयले की रैक को निकालने के लिए रेल विभाग मनमानी कर रहा है, जिसका खामियाजा यात्रियोंं को भुगतना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रविवार को दुर्ग से फिरोजपुर जाने वाली अन्त्योदय एक्सप्रेस शहडोल नहीं आई। इसकी सूचना भी यात्रियों को नहीं दी गई और सिर्फ पूंछताछ कक्ष मेें जानकारी उपलब्ध कराई गई।
बिलम्ब से आई पांच ट्रेनें
संभागीय मुख्यालय में ट्रेनों का देरी आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिससे यात्रियों की यात्राएं काफी प्रभावित हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे से पांच घंटे देरी से सुबह 4.40 बजे शहडोल आई। इसी प्रकार बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से सुबह 11 बजे आई। गोंदिया-बरौनी भी छह घंटे बिलम्ब से दोपहर 12 बजे शहडोल आई। भोपाल-बिलासपुर चार घंंटे देरी से सुबह 1.55 बजे शहडोल पहुंची। इसी तरह शालीमार-भुज एक्सप्रेस दो घंटे बिलम्ब से सुबह 1.30 बजे शहडोल पहुंची।