
इस सिविल अस्पताल में बनाएंगे सिजेरियन की व्यवस्था, प्राइवेट महिला चिकित्सकों को ऑपरेशन के लिए करेंगे तैयार
शहडोल. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर वंदना वैद्य की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर कम करने तथा मैदानी कार्यकर्ताओं को दक्ष बनाने के निर्देश कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। गर्भवती माताओं का शीघ्र पंजीयन हो जिससे उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाए, उपचार परामर्श शीघ्र उपलब्ध हो सके। प्रसव केंद्र के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर से बेहतर साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में शासन द्वारा निर्धारित बेसिक सुविधाएं, दवाइयां तथा अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहे यह भी निश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सिविल अस्पताल ब्यौहारी में सिजेरियन व्यवस्था की जाए साथ ही ब्लड चढ़ाने की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिए डॉक्टर शैली जैन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्देश दें। उन्होंने कहा कि मैदानी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं को और अधिक क्रियाशील एवं दक्ष बनाएं तथा अक्रियाशील आशा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित भी करें साथ ही जिन क्षेत्रों में एएनसी चेकअप कम है वहां की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व सुपरवाइजर को भी नोटिस दी जाए। कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में एनआरसी व सिविल सर्जन एसएनसीयू की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ कराएं। शिशु मृत्यु दर रोकने अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं तथा आवश्यकता पडऩे पर जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भेजें ताकि शिशुओं की मृत्यु दर रोकी जा सके। हाई रिक्स गर्भवती माताओं को चिन्हित कर उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया करें। विकासखंड में स्थापित एनबीएसयू को और अधिक क्रियाशील बनाया जाए तथा सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता यह भी निश्चित करें कि अनमोल पोर्टल पर शत प्रतिशत पंजीयन एंट्री हो नहीं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के प्राइवेट महिला चिकित्सक जो सिजेरियन का कार्य कर सकती है उनसे चर्चा कर उन्हें व्यौहारी व बुढार के अस्पताल में ऑपरेशन करने के लिए तैयार करें ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनकी सेवाएं ली जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पांडे, सिविल सर्जन डॉ. जी एस परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सोनारे, डीएचओ 1 के एल अहिरवार, डीपीएम मनोज दुबे सहित विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Published on:
23 Apr 2022 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
