3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस अफसर को कहा – पीतल, तांबा चोरी करा रहे हो, लेनदेन के वीडियो हैं, गाड़ी नहीं छूटी तो आपका नुकसान हो जाएगा

पुलिस अफसर को धमकाया, कहा - पीतल, तांबा चोरी करा रहे हो, लेनदेन के वीडियो हैं, गाड़ी नहीं छूटी तो आपका नुकसान हो जाएगा- कबाड़ कारोबारी और शहडोल रेंज के पुलिस अधिकारी का कथित ऑडियो वायरल- कबाड़ कारोबारी ने कहा- ऊपर तक शिकायत करूंगा, मधुकुमार साहब जैसा हाल होगा

2 min read
Google source verification
Audio Viral

IPS अफसर और आरक्षक के बीच हुई विवादित बातचीत का ऑडियो वायरल होने से मची खलबली


शहडोल रेंजर और परिवहन विभाग के उडऩदस्ता प्रभारी के बाद अब शहडोल रेंज के एक पुलिस अधिकारी और कबाड़ कारोबारी के बीच लेनदेन का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। कथित ऑडियो में कबाड़ कारोबारी द्वारा पुलिस अधिकारी को गाड़ी छोडऩे के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कबाड़ कारोबारी द्वारा अधिकारी को ऑडियो में बार-बार धमकाया भी जा रहा है। कहा जा रहा है कि थाने की पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि आइजी का प्वाइंट हैं। गाड़ी नहीं छूटी तो लेनदेन के सभी ऑडियो और वीडियो मेरे पास हैं। ऊपर तक शिकायत करूंगा। कबाड़ कारोबारी द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा जा रहा है कि गाड़ी नहीं छूटी तो मधुकुमार साहब जैसा हाल कर दूंगा। ऑडियो में बातचीत जबलपुर के कबाड़ कारोबारी और शहडोल रेंज के एडीजी का बताया जा रहा है।
दूसरे कबाड़ कारोबारी के कहने पर कार्रवाई
कथित ऑडियो में कबाड़ कारोबारी द्वारा अनीस का नाम लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उसके इशारों पर कार्रवाई की जा रही है। सही माल को भी गलत बताकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मामले में पुलिस अधिकारी द्वारा बार- बार थाने में दस्तावेज दिखाने की बात कही जा रही है।
बिना अनुमति डिस्मेंटल ट्रक ले जा रहा था कारोबारी
मामला उमरिया जिले के नौरोजबाद थाने से जुड़ा तीन माह पहले का बताया जा रहा है। जबलपुर के कबाड़ कारोबारी की गाड़ी थाने में पुलिस ने पकड़ी थी। ऑडियो भी उस वक्त का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कबाड़ कारोबारी ट्रक का कबाड़ लेकर जा रहा था। आरटीओ से अनुमति भी नहीं थी, जिस पर गाड़ी पकड़ी थी।
मामले में एडीजी जी जनार्दन ने ऑडियो में बातचीत करनी स्वीकार की है। एडीजी का कहना है कि आरोप निराधार हैं। तीन माह पुराना मामला है।

गाड़ी छोडऩे का बनाया गया दबाव
ऑडियो के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। जुलाई 2020 में नौरोजाबाद थाने का मामला है। सूचना पर कबाड़ कारोबारी समीम की गाड़ी पकड़ी गई थी। गाड़ी छोडऩे का दबाव बनाया जा रहा था। आरोप निराधार हैं।
जी जनार्दन, आइजी
पुलिस रेंज, शहडोल