
शहडोल- चेंजमेकर अभियान की जहां देखो वहां चर्चा है, समाज का हर वर्ग चेंजमेकर की तारीफ कर रहा है, क्योंकि पत्रिका ने जो पहल की है, जो अभियान चलाया है, इससे हर कोई सहमत है, हर किसी का बस एक ही कहना है की राजनीति में स्वच्छता जरूरी है, और इसके लिए बदलाव का बयार लाना होगा, युवा हो, या फिर कोई समाज हर व्यक्ति का कहना है अब बदलाव का वक्त है, राजनीति में स्वच्छता आनी ही चाहिए। और जब राजनीति में स्वच्छता आएगी, तो राजनीति अपने आप बदल जाएगी।
ब्राम्हण समाज ने लिया संकल्प
चेंजमेकर अभियान के तहत ब्राम्हण समाज का भी मानना है कि राजनीति में स्वच्छता जरूरी है। परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में बदलाव के नायक बनने के लिए, स्वच्छ राजनीति से रिश्ता जोडऩे के लिए ब्राम्हण समाज ने भी संकल्प लिया।
पहला संकल्प
- मैं स्वच्छ राजनीति के लिए खुद को सक्रिय होकर अन्य को भी प्रेरित करुंगा
दूसरा संकल्प
- मैं राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करूंगा
तीसरा संकल्प
- मैं अपराधिक अतीत वाले भ्रष्ट और अनैतिक राजनीतिज्ञों का साथ कभी नहीं दूंगा।
इन्होंने लिया संकल्प
पत्रिका बदलाव के नायक चेंजमेकर के इस पहल के तहत कई लोगों ने संकल्प लिया, जिसमें विनय शर्मा, निखिल द्विेदी, रामानंद तिवारी, नीरज शर्मा, आशीष मिश्रा, सूर्यकांत शुक्ला, अनिल तिवारी, शैलेंन्द्र द्विवेदी, अमित तिवारी, मनोज शर्मा, राहुल पांडे, राजेश शर्मा कामता शर्मा इनके अलावा भी कई लोग शामिल हुए। जिन्होंने राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लिया। चेंजमेकर का असर भी लोगों में देखने को मिल रहा है, ज्यादा से ज्यादा लोग चेंजमेकर के इस अभियान में जुट रहे हैं, और हर कोई इसकी तारीफ भी कर रहा है, युवा वर्ग तो सामने आ ही रहा है, समाज का एक बड़े तबके का भी कहना है कि अब राजनीति में बदलाव की जरूरत है। स्वच्छता आनी ही चाहिए।
Published on:
18 Apr 2018 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
