
बच्चों ने पीलिया झाड़ा तथा नजर उतार कर समझाएं विज्ञान के चमत्कार
शहडोल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक 2 में ब्लॉक स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है सीखना सिखाना आसान है प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह के आदेशानुसार एवं जिला अतिरिक्त परियोजना समन्वयक अरविंद पांडे तथा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य पी के मिश्रा के निर्देशन में आयोजित की गई
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अंजली गुप्ता, द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतवई की छात्रा अनुष्का बर्मन तथा तृतीय स्थान उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र दीपक बैगा को प्राप्त हुआ । छात्रा अंजली गुप्ता के अनुसार हमें झूठे पाखंडी बाबा के चक्कर में नहीं फंसना चाहिए अंजलि ने एक प्लेट में जलती मोमबत्ती रखकर उसके चारों ओर आटे का घोल डाला और फिर उसे गिलास से ढक दिया कुछ ही समय पश्चात गिलास के अंदर की ऑक्सीजन जलने पर खर्च हो गई और जो सीओ २ बनी वह पानी के साथ क्रिया करके कार्बनिक अम्ल में बदल गई दूसरे प्रयोग में आम की छाल का पानी और चूने के पानी का प्रयोग करके हाथ से पीलिया झाड़ कर बताया । अनुष्का बर्मन के द्वारा पानी में आग लगाकर दिखाई गई । विज्ञान के इन चमत्कारों में, हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करना आग उत्पन्न करना यह प्रयोग बिना किसी मार्गदर्शी शिक्षक के सामने करना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। कार्यक्रम में साधना जैन व्याख्याता शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल निधि शुक्ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतवई , अखिलेश पांडे, ममता पटेल, अलका लाल, के .सी. जोशी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक 2 के उपस्थिति रहे ।
Published on:
14 Dec 2021 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
