
शहडोल. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के कुछ प्रश्न पत्रों में गलत प्रकाशन को बोर्ड ने संज्ञान में लेकर उसमें सुधार के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत कक्षा बारहवीं के रसायन शास्त्र के प्रश्न-पत्र में सोलहवें प्रश्न का दूसरा नम्बर न्यूमेरिकल आउट ऑफ कोर्स से था। इसलिए इस प्रश्न का सभी विद्यार्थियों को तीन अंक का बोनस दिया जाएगा। इस संबंध में सहायक मूल्यांकन अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि कक्षा बारहवीं के व्यवसायिक अर्थशास्त्र विषय में सही विकल्प में आर्थिक इकाइयों को समग्र आर्थिक इकाई पढ़े जाने को कहा गया है। एकाउटेन्सी के प्रश्न नम्बर 26 में रोकड़ प्रवाह के अंतर के स्थान पर केवल रोकड़ प्रवाह की जानकारी यदि लिखी है तो अंक दिए जाने, अर्थशास्त्र के प्रश्न क्रमांक दो मे रिक्त स्थान की पूर्ति में एकाधिकार एवं एकाधिकृत लिखा है तो उसे एक अंक दिए जाने और पांच के चार नम्बर में सही उत्तर 0 अथवा 100 लिखने पर अंक दिए जाने के निर्देश हैं। इसी प्रकार कृषि संकाय के विज्ञान के तत्व विषय में वस्तुनिष्ठ प्रश्न में सुधार किया गया है। कक्षा दसवीं के हिन्दी सामान्य विषय के प्रश्न क्रमांक तीन में असत्य केे स्थान पर सत्य पढ़े जाने के निर्देश हैं।
Published on:
10 Apr 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
