
इस जिले में खुल रहा सीएम राइज स्कूल, एलकेजी से 12वीं तक की कक्षाओं का होगा संचालन, मिलेंगी सभी सुविधाएं
शहडोल. अब शासकीय विद्यालयों में भी एलकेजी से पढ़ाई होगी। जिले का पहला सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर में इसी सत्र से प्रारंभ हो रहा है। जहां प्राईवेट विद्यालयों की तर्ज पर विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसी सत्र से सीएम राइज स्कूल प्रारंभ करने तैयारियां शुरू हो गई हैं। जयसिंहनगर स्थित हायर सेकंडरी, हाईस्कूल के साथ प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय भवन के कुल 41 कक्षों में विद्यालय संचालन की व्यवस्था बनाई जा रही है। जिनके मरम्मतीकरण के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं आदिवासी विकास विभाग द्वारा बनाई जा रही है। 15 जून से प्रारंभ हो रहे नए शिक्षा सत्र के साथ ही इस विद्यालय का भी संचालन होगा। जहां एलकेजी से 12 वीं तक की कक्षाएं लगेंगी। साथ ही वह सभी सुविधाएं मुहैया होंगी जो कि प्राइवेट विद्यालयों में होगी।
5 ब्लाक में खुलेंगे सीएम राइल स्कूल
शासकीय विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं को प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं मिल सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से सीएम राइज स्कूलों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें ब्लाक स्तर पर एक-एक विद्यालय प्रारंभ किए जा रहे हैं। पहले चरण में जिले के आदिवासी विकासखण्ड में जयसिंहनगर में सबसे पहले इसका संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अलावा सोहागपुर के छतवई, बुढ़ार और गोहपारू में भी तैयारी प्रारंभ हो गई है। वहीं सामान्य ब्लाक ब्यौहारी के मऊ में भी सीएम राइज विद्यालय के लिए भूमि आवंटन सहित अन्य प्रक्रियाएं प्रारंभ हो गई हैं।
8 एकड़ में बनेगा नया इंफ्रास्ट्रक्चर
सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण के लिए जयसिंहनगर में ही लगभग 8 एकड़ की भूमि का सर्वे व सीमांकन का कार्य पूरा हो गया है। जहां विद्यालय भवन का इस्ट्रक्चर तैयार होगा जो कि किसी बहुत ही भव्य और सर्वसुविधायुक्त होगा। जिसके डिजाइन की जिम्मेदारी भोपाल की इफको कंपनी को सौंपी गई है।
भोपाल से आएंगे उपकरण, 1670 छात्रों की होगी स्ट्रेंथ
जयङ्क्षसहनगर में 1.5 मॉडल का सीएम राइज विद्यालय प्रारंभ करने की तैयारी है। जिसमें एलकेजी से 12वीं तक की कक्षाएं लगेंगी। उक्त विद्यालय की क्षमता 1670 छात्र-छात्राओं की होगी। फिलहाल विद्यालय का संचालन पुराने शासकीय विद्यालय भवन में होगा। जिनके मरम्मतीकरण का कार्य आदिवासी विकास विभाग द्वारा कराया जाएगा। वहीं प्रयोगशाला उपकरण, कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री की व्यवस्था भोपाल स्तर से होगी। जिसके लिए यहां से मांगपत्र भेजा जाएगा।
इनका कहना है
जयसिंहनगर में सीएम राइज विद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ किया जाना है। जिसे लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इसके बाद अन्य ब्लाकों में भी विद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। इसके लिए जमीन का सर्वे, सीमांकन सहित अन्य प्रक्रियाएं की जा रही है।
आनंद राय सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शहडोल।
Published on:
27 May 2022 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
