21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story : कोल और खनन माफिया बेखौफ कर रहे काम, चौपट हुई कानून व्यवस्था

कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों को मिलेगी पांच सौगातें

Google source verification


जिले में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियां, कानून व्यवस्था चौपट
शहडोल. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। मध्यप्रदेश की अर्थ व्यवस्था एवं समाज व्यवस्था खेती पर टिकी है, जिसका आधार स्तंभ हमारे किसान हैं। किसानों के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कृषक न्याय योजना सहित पांच प्रमुख घोषणाएं की है। कांग्रेस सरकार किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक के स्थायी एवं अस्थायी पंप पर बिजली नि:शुल्क दी जाएगी। किसान कर्ज के बोझ से मुक्त हो और सम्मान के साथ सिर पर पगड़ी धारण कर सके इसके लिए किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। यह बातें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होने कहा कि किसानों पर लगाए गए अन्यायपूर्ण मुकदमे वापस लिए जाएंगे। किसानों के कृषि उपयोग के पुरानी बिजली बिल की बकाया राशि माफ की जाएगी किसानों को 12 घंटे पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध करायेंगे। हमने योजना के पहले चरण में कर्ज माफी की गारंटी दी है, दूसरे चरण में किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए पांच हॉर्स पावर तक के पंपो के लिए नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराएंगे। हम किसानों के दर्द को समझते हैं, बिजली की कमी, खराब ट्रांसफार्मर्स को बदलने, बिजली चोरी के झूठे आरोप और दमन के खिलाफ आवाज उठाने वाले किसानों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों को भी वापिस लेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा कि जिले मे लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्पष्ट होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। कोल माफिया व खनन माफिया बे-खौफ होकर अपना काम कर रहे हैं। उन्होने बताया कि शहडोल से नागपुर की ट्रेन व अन्य ट्रेनों की लेट लतीफी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा इन स्थानीय मुद्दों पर अगर शीघ्र ही कार्यवाई कर इनका निराकरण नहीं किया जाता तो जिला कांग्रेस सडक़ पर उतर कर ऑन्दोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, अजय अवस्थी, चंद्र शेखर अग्रवाल, कुलदीप निगम, पीयूष शुक्ला, सुनील खरे, सुमित गुप्ता, हुसैन अली, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।