
काला बैच लगाकर एफडीआई का विरोध करेगे कोयला मजदूर
धनपुरी. कोयला मजदूर 15 मार्च को काला बैच लगाकर एफडीआई का विरोध करेगे। बताया गया है कि जब यूपीए की सरकार थी तब रक्षा, बीमा, रेलवे में एफडीआई लाना चाहती थी तो भाजपा ने जबरदस्त विरोध किया था। अब जबकि भाजपा नेतृत्व की सरकार है तब भी एफडीआई मूलभूत उद्योग रक्षा, बीमा व रेलवे में ला रही है।जिसके विरोध में रक्षा उद्योग के कर्मचारी 15 मार्च को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं। एटक समूचे देश में रक्षा उद्योग के हड़ताल का समर्थन करता है। 15 मार्च को काला फीता बांधकर एसईसीएल के सभी खदानों में विरोध करेगा। सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक), एसईसीएल के केन्द्रीय महामंत्री का हरिद्वार सिंह ने एक बयान जारी कर एसईसीएल के सभी क्षेत्रों, इकाईयों को सूचित किया है कि दिगर यूनियनों को साथ लेकर प्रभावी कार्यवाही करना है। हम रक्षा उद्योग के कर्मचारियों के साथ कंधा मिलाते हुए मुस्तैदी से भारत सरकार के विरोध में खड़े हैं।
बुढ़ार नगर में अमित आजाद और दलबीर कौर करेंगे शिरकत
बुढार. शहीद भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम नगर के बालबाड़ी स्कूल परिसर में आगामी 23 मार्च को आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में शहीद चंद्रशेखर आजाद के पोते अमित आजाद एवं पाकिस्तान की जेल में शहीद हुए सरबजीत की बहन दलवीर कौर का आगमन हो रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सराफ ने बताया कि 23 मार्च को कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में शहीदों कि अनमोल वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में संगीतमय देश भक्ति गीतों का संगम संदीप शिवहरे रेंगे और उनकी टीम के द्वारा देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। जहां देश के शहीदों को हजारों युवाओं द्वारा श्रधांजलि अर्पित की जाएगी।
पंचायतों में आयोजित होगी ग्रांम सभा
शहडोल. कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रांम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61 के अंतर्गत नियमित प्रावधानों के तहत जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल की समस्त 77 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण हेतु विशेष ग्रांम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमे विशेष ग्रांम सभाओं में नोडल अधिकारी द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कराया जायेगा। उन्होने बताया कि सोहागपुर के ग्रांम पंचायत बरुका में 19 माच, नरवार में 26 मार्च, बिजुरी में 20 मार्च, छतवई में 27 मार्च, पटासी में 21 मार्च को ग्राम सभा आयोजित होगी। इसी तरह देवगवां में 28, पिपरिया में 22 मार्च , मैकी में 30 मार्च , खेतौली में 23 मार्च श्यामडीह खुर्द में 31 मार्च सिंदुरी-भरी में 19 मार्च , पोंगरी में 26, चांपा में 20 ,कोटमा में 27 मार्च को ग्रांम सभा आयोजित होगी। जिसके नोडल अधिकारी पीसीओ आरबी साकेत होंगे।
Published on:
09 Mar 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
