
Collector gave land to open camp, inspected the siteओपन कैंप बनाने कलेक्टर ने दे दी जमीन, स्थल का किया मुआयना,ओपन कैंप बनाने कलेक्टर ने दे दी जमीन, स्थल का किया मुआयना,ओपन कैंप बनाने कलेक्टर ने दे दी जमीन, स्थल का किया मुआयना,ओपन कैंप बनाने कलेक्टर ने दे दी जमीन, स्थल का किया मुआयना,ओपन कैंप बनाने कलेक्टर ने दे दी जमीन, स्थल का किया मुआयना,ओपन कैंप बनाने कलेक्टर ने दे दी जमीन, स्थल का किया मुआयना,ओपन कैंप बनाने कलेक्टर ने दे दी जमीन, स्थल का किया मुआयना,ओपन कैंप बनाने कलेक्टर ने दे दी जमीन, स्थल का किया मुआयना,ओपन कैंप बनाने कलेक्टर ने दे दी जमीन, स्थल का किया मुआयना
शहडोल. कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने मंगलवार को सोहागपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छतवई का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम छतवई में गेहंू के भण्डारण के लिए ओपन कैंप निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया तथा ओपन कैप निर्माण के लिए सही स्थान पाए जाने पर कलेक्टर ने ओपन कैंप निर्माण के लिए लगभग छ: एकड भूमि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को आवंटित की। ग्राम छतवई के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में 25 मार्च से गेहू का उपार्जन शुरू कर दिया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 25 मार्च से गेहूं उपार्जन के लिए सभी उपार्जन केन्द्रों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से ग्राम छतवई के ऑगनवाडी केन्द्रों राशन दुकान, उप स्वास्थ्य केन्द्र आदि के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत छतवई में राशन दुकान के लिए शासकीय भवन, ऑगनवाडी केन्द्र भवन एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र की बॉउण्ड्रीवाल बनाने की कार्यवाही प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत छतवई के ग्राम छतवई के सचिव से ग्राम में कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सोहागपुर मिलिंद नागदेवे, तहसीलदार सोहागपुर बीके मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश टाण्ड़ेकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
17 Mar 2020 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
