23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने कहा मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए बनाएं यह व्यवस्था

डेंगू एवं चिकनगुनिया पर अन्तर्विभागीय कार्यशाला का आयोजन

2 min read
Google source verification
विशेषज्ञों ने बताया कैसे करें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जीका फायलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव

विशेषज्ञों ने बताया कैसे करें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जीका फायलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव

शहडोल. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जीका फायलेरिया, जापानी इन्सेफेंलाइटिस बीमारियों के बचाव उपचार एवं जागरूकता के लिए अन्तर्विभागीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर वंदना वैद्य ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय एवं सहयोग से राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए प्रभावी प्रयास किया जाए जिससे वेक्टर जनित बीमारियों पर नियंत्रण हो सके। इसके लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है। ऐसा सघन प्रचार-प्रसार किया जाए कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी वेक्टर जनित महामारी के बारे में लोग जान सकें। नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, वन विभाग, मत्स्योद्योग विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के साथ-साथ आयुर्वेद विभाग सभी अपनी सहभागिता निभाएं। स्कूलों आदि में वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित कराने के साथ-साथ मासिक स्वच्छता अभियान चलाकर कूलर, टंकी आदि का साप्ताहिक निरीक्षण एवं साफ-सफाई कराया जाए। बच्चों को वेक्टर जनित बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के तरीके भी बताए जाएं। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग लार्वाभक्षी मछली का संचय, स्टाफ डेम में कराएं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हैंडपंप के आसपास के सोखते गड्ढे बनाएं, नगरपालिका तथा लोक निर्माण विभाग समय-समय पर सड़कों आदि का निरीक्षण कर बारिश के मौसम में पानी एकत्रित न होने देें। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया सभी वार्डों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ पानी की निकासी की व्यवस्था भी करें तथा वार्डों में मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव कराने के साथ-साथ फांगिग आदि व्यवस्था करें। ग्राम पंचायतों में बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के संबंध में मुनादी आदि कराएं। जिससे ग्रामीण जनता वेक्टर जनित बीमारियों से खुद को बचा सकें। कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, एसडीएम जैतपुर ज्योति सिंह परस्ते, कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पांडेय, सीएमएचओ डॉ. राम स्नेही पांडेय, आबकारी अधिकारी सतीश कुमार कश्यप, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मनोज लारोकर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।