2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस

राष्ट्रपति के नाम दिया कलेक्टर को ज्ञापन

2 min read
Google source verification
Congress party celebrated Foundation Dayकांग्रेस पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस

Congress party celebrated Foundation Dayकांग्रेस पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस

शहडोल. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के कांग्रेस भवन में शनिवार को दोपहर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आजादी की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण यात्रा में सहभागी और १३४ वर्ष पुराने संघर्ष और त्याग के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू तथा लालबहादुर शास्त्री सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं द्वारा देश की आजादी और देश के विकास में किए गए योगदान के बारे में विस्तार से अपने- अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पार्टी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी नेताओं द्वारा १३४ साल की उपलव्धियां गिनाते हुए देश को विकास के पथ पर ले जाने वाले महापुरुषों को याद कर उनको नमन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, राकेश कटारे, नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, दुर्गा प्रसाद यादव, बलमीत सिंह खनूजा चिंटू, यादवेन्द्र पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष नपा इशहाक खान, सुफियान खान, जीतन्द्र सिंह जित्तू, नपा अध्यक्ष धनपुरी मुबारक मास्टर, घनश्याम जयसवाल, प्रभात पाण्डेय डाक्टर, निशांत जोशी, जितेन्द्र सिंह जित्तू, मनु सिंह गहरवार, सीमा सिंह, गीता सिंह संध्या सिंह, खिरोधर सोंधिया, राजेश सोंधिया, मोहम्मद आजाद, उमा धुर्वे, प्रवीण सिंह के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जय स्तंभ में किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
कांग्रेस भवन में पार्टी का स्थापना दिवस मनाने के बाद कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता नगर के कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करने के बाद नागरिकता संसोधन बिल का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नागरिक संसोधन बिल राष्ट्रहित में नहीं है यह बिल देश को बांटने तथा आपसी भाईचारा को कम करने वाला है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। तथा दोनों सदनों से नागरिकता संसोधन बिल को वापस लेने संबन्धी दिशा निदे्रश केन्द्र की भरतीय जनता पार्टी सरकार को जारी करें। देश की जनता इस बिल का विरोध कर सड़क पर उतरी है और इस बिल को जनता ने नकार दिया है।