18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट एप से फोटो मीटर रीडिंग में उपभोक्ताओं की घट रही है रूचि

इस माह केवल 450 उपभोक्ताओं ने स्वंय से किया मीटर रीडिंग

less than 1 minute read
Google source verification
Consumers are losing interest in photo meter reading from smart apps

स्मार्ट एप से फोटो मीटर रीडिंग में उपभोक्ताओं की घट रही है रूचि

शहडोल। मीटर रीडिंग में गड़बड़ी समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने आदि शिकायतों के निराकरण के लिए बिजली कंपनी ने स्मार्ट एप से फोटो मीटर रीडिंग करने का उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान किया लेकिन उपभोक्ता इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं। नवंबर माह में केवल 450 उपभोक्ताओं ने स्मार्ट एप से फोटो मीटर रीडिंग स्वंय से किया है। जबकि शहर में बिजली कंपनी के 26 हजार उपभोक्ता हैं। इसके चलते बिजली कंपनी ने जिस उद्देश्य को लेकर स्मार्ट एप चालू किया है, उसका लाभ नहीं मिल रहा है।


अक्टूबर में 1000 उपभोक्ताओं ने किया था मीटर रीडिंग
बिजली कंपनी ने जब स्मार्ट एप से मीटर रीडिंग की सुविधा शुरू किया उसके बाद अक्टूबर माह में करीब 1000 उपभोक्ताओं ने स्मार्ट एप से मीटर रीडिंग किया था। वहीं नवंबर माह में यह संख्या आधे से भी कम हो गई। नवंबर माह में केवल 450 उपभोक्ताओं ने स्मार्ट एप से मीटर रीडिंग स्वयं से किया। इसको लेकर अधिकारियों के माथे पर बल पड़ रहा है।


इस तरह से स्मार्ट एप से होती है मीटर रीडिंग
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को मेन स्क्रीन पर रखें। इसके बाद प्लेस्टोर में जाकर बिजली एप को डाउनलोड करें। बिजली एप के गेस्ट यूजर में जाकर रजिस्टर करें। मीटर रीडिंग ऑप्शन में जाकर पिछला माह के 10 से 15 तारीख रनिंग माह का रीडिंग लोड करें। अपने मीटर का आईवीआरएस नंबर डाले जैसे शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र। अब अपने मीटर का रीडिंग एवं मीटर का फोटो अपलोड करें।


अलग से बॉक्स में लगाएं
शहर में कुल उपभोक्ता 26 हजार
अक्टूबर में फोटो मीटर रीडिंग 1000 उपभोक्ता
नवंबर में फोटो मीटर रीडिंग 450 उपभोक्ता