शहडोल. शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंंद हो गए हंै। चाकू से हमला करना व चाकू दिखाकर आमजन को डराने धमकाने का मामला लगातार बढ़ रहा है। बीती रात नया गांधी चौक के समीप एक होटल में बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान होटल संचालक व पार्टी मनाने आए यवुकों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बीच बचाव करने आए युवकों ने सरेआम चाकू निकालकर वार करने पहुंच गए। इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच बचाव से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस को सूचना देते ही बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों की यह सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। कोतवाली टीआई राघेवेन्द्र तिवारी ने बताया कि हर्ष मिश्रा अपनी पत्नी का बर्थडे पार्टी मनाने होटल गए थे।
कार्यक्रम के दौरान होटल का टेबल टूट गया, जिसको लेकर होटल संचालक दिव्य प्रकाश आहूजा विवाद करने लगा। विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद हर्ष मिश्रा ने नुकसान की भरपाई 14 हजार 600 रुपए होटल संचालक को कर दी। होटल से बाहर आने के दौरान होटल के लडक़ों ने फिर से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ बदमाश आए और चाकू निकालकर वार करने पहुंच गए। हलाकि यह बदमाश किसकी तरफ से आए थे इस बात की पुष्टि पुलिस नहीं कर पा रही है। इस घटना में दिव्य प्रकाश आहूजा व नितिन यादव को चोट आई है, जिनका मेडिकल परिक्षण पुलिस ने कराया है। पुलिस दोनों पक्षों से शिकायत दर्ज की है।
बदमाशों को नहीं पुलिस का भय
शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पहले पांडव नगर में चाकू मारकर शिक्षक की हत्या की गई, इसके बाद बदमाशों ने शहर के हृदय स्थल के समीप सरेेआम चाकू दिखाकर वारदात को अंजाम देने पहुंच गए। गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन इस घटना से शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने आए बदमाश नगर के खेरमाई मंदिर के समीप के हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि बदमाशों को किसने बुलाया था।