
Coronavirus:
कोरोना का कहर: एक साथ १3 मजदूरों में पॉजिटिव मिला कोरोना
कोरोना: मुंबई से आए 2 व्यक्तियों के प्राथमिक सम्पर्क के 13 व्यक्ति भी कोरोना पॉज़िटिव
जिला अस्पताल से प्राथमिक जांच बाद शिक्षा कन्या परिसर में कराया गया आइसोलेट, ८९ व्यक्तियों का लिया सैम्पल
शहडोल/अनूपपुर। संभाग में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। अनूपपुर में मुंबई से 21 मई को आए दो मजदूरों के प्रथम संपर्क में आए १3 लोगों में भी कोरोना का संक्रमण मिला है। दो मजदूरों में 29 मई की रात कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनके साथ आए प्राथमिक सम्पर्क के 13 मजदूरोंं में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आईसीएमआर जबलपुर से शनिवार रात आई 38 रिपोर्ट में से 13 मजदूरोंं में संक्रमण की पुष्टि की है। इस प्रकार अनूपपुर में अब कुल 17 पॉजिटिव प्रकरण सामने आ चुके हैं। इनमें 3 मजदूर स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 14 है। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि सभी 13 व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है। उनमें कोई भी लक्षण नहीं है। इनमे से 11 व्यक्ति 18-30 वर्ष आयु वर्ग के हैं। एक व्यक्ति की आयु 60 वर्ष है। सभी का स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उपचार किया जा रहा है।
क्वारंटीन सेंटर में थे मजदूर, तभी हुए संक्रमित
Updated on:
31 May 2020 09:25 pm
Published on:
31 May 2020 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
