26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी सीटी-एमआरआई व डायलिसिस जांच, मरीजों को सांझी रसोई से मिलेगा भोजन

बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय शहडोल की कार्यकारिणी समिति की हुई बैठकमेडिकल कॉलेज कैंपस में साफ-सफाई पर ध्यान देने कमिश्नर ने दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी सीटी-एमआरआई व डायलिसिस जांच, मरीजों को सांझी रसोई से मिलेगा भोजन

मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी सीटी-एमआरआई व डायलिसिस जांच, मरीजों को सांझी रसोई से मिलेगा भोजन

शहडोल. बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय शहडोल की कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरुवार को कमिश्नर राजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज शहडोल के मरीजों को सामाजिक संस्था सांझी रसोई के माध्यम से गुणवत्तायुक्त भोजन मुहैया कराया जाएगा। बैठक में डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जो फर्म मरीजो को भोजन मुहैया करा रही थी उसके टेंडर की अवधि समाप्त हो चुकी है। टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। जिस पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मरीजों को निर्धारित दरों पर सामाजिक संस्था सांझी रसोई भोजन मुहैया कराएगी। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज शहडोल को स्वच्छ और सुंदर बनाने की आवश्यकता है जिसे दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल कॉलेज को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए और प्रयास किए जाए। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज ने सीसीटीवी लगाने, स्टेशनरी क्रय करने, प्रोजेक्टर क्रय करने की स्वीकृत के लिए एजेंण्डेवार कार्ययोजना प्रस्तुत की तथा आय-व्यय एवं अन्य व्ययों से संबंधित एजेंडा प्रस्तुत किया। जिस पर चर्चा उपरांत शासन के नियमानुसार कार्यवाही करने की सहमति प्रदान की गई। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को और सुदृढ और जवाबदेह बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज में सामग्री की आपूर्ति एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए कौन-कौन से टेंडर जारी करना है इसकी कार्ययोजना तय की जाए तथा इसे सूचीबद्ध किया जाए तथा टेंडर की अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही टेंडर कराए जाए। मेडिकल कॉलेज में किराए के वाहनों की व्यवस्था पात्रता के अनुसार की जाए। उन्होंने कहा कि वाहन की व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय से निर्धारित दरों पर वाहनों की व्यवस्था की जाए। बैठक में डीन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 500 बिस्तरीय चिकित्सालय कार्य कर रहा है। मेडिकल कॉलेज बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे है। मेडिकल कॉलेज द्वारा जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना एवं आयुष्मान योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। बैठक में मेडिकल कॉलेज की अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य, सीएमएचओ डॉ. आरएस पाण्डेय, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. केएससी बोस, डॉ. कबीरपंथी, डॉ राजेश टेंभुडिकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।