24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरकंटक में स्थानीय प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार एवं प्रदर्शन के लिए प्रदर्शन स्टॉल और बिक्री के लिए बनेगा शो-रूम

कमिश्नर ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
अमरकंटक में स्थानीय प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार एवं प्रदर्शन के लिए प्रदर्शन स्टॉल और बिक्री के लिए बनेगा शो-रूम

अमरकंटक में स्थानीय प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार एवं प्रदर्शन के लिए प्रदर्शन स्टॉल और बिक्री के लिए बनेगा शो-रूम

शहडोल. एक जिला एव उत्पाद योजना का प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश कमिश्नर राजीव शर्मा ने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होने कहा है कि संभाग के सभी जिलों में चिन्हित फसलों के उत्पादन को निरंतर प्रोत्साहित करें तथा स्थानीय व्यापारियों से चर्चा कर फसलों की विपणन की बेहतर व्यवस्थाएं करें। अनूपपुर जिले में स्व सहायता समूहो द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन के लिए अमरकंटक में प्रदर्शन स्टॉल एवं शो-रूम स्थापित करें ताकि शहडोल संभाग में स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं बिक्री हो सकें। कमिश्नर राजीव शर्मा ने उक्त निर्देश विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं एवं उत्पादों की स्थानीय स्तर पर आवश्यकताओं की संभावनाओं का भी अधिकारी आकंलन करें तथा उनका उपयोग कराएं। बैठक में कमिश्नर ने संभाग में कराए जा रहे पौधरोपण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अनूपपुर सोनिया मीना, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, सीईओ मेहताब सिंह, उमरिया अंशुल गुप्ता रहे।