25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक उमरिया के वायरलेस रूम पहुंचे डीजीपी, एचएफ सेट दुरुस्त करने दिया एक माह का समय

हेड कान्स्टेबल के साथ बैठकर साइबर क्राइम के निराकरण की ली जानकारी

2 min read
Google source verification
अचानक उमरिया के वायरलेस रूम पहुंचे डीजीपी, एचएफ सेट दुरुस्त करने दिया एक माह का समय

अचानक उमरिया के वायरलेस रूम पहुंचे डीजीपी, एचएफ सेट दुरुस्त करने दिया एक माह का समय

शहडोल/उमरिया. डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना गुरुवार को अचानक उमरिया के पुलिस कंट्रोल रूम स्थित वायरलेस रूम पहुंचे और वायरलेस कम्यूनिकेशन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां एचएफ लॉन्ग डिस्टेंस सेट्स का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं किया जा रहा था। इस पर डीजीपी ने एडीजी दूरसंचार को तत्काल इन सेट्स को दुरुस्त कर इनका संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए एक महीने का समय दिया है। बता दें, एचएफ लॉन्ग डिस्टेंस सेेट्स का उपयोग लंबी दूरी के कम्यूनिकेशन के लिए किया जाता है। आपात स्थिति या मोबाइल नेटवर्क बंद होने पर इनकी उपयोगिता सबसे अधिक रहती है। इसके पहले डीजीपी ने शहडोल जोन की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा, उन्हें न्याय दिलाना और शंाति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जोन में गुंडे-बदमाशों पर सतत निगरानी रखने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साइबर क्राइम की समीक्षा की
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना साइबर सेल पहुंचे और यहां उन्होंने हैड कॉन्स्टेबल के साथ बैठकर साइबर संबंधी शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। डीजीपी ने साइबर क्राइम की चुनौतियों और इनसे निपटने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
एससी-एसटी के खिलाफ अपराधों के हॉट स्पॉट करें चिह्नित
शहडोल जोन की समीक्षा बैठक में डीजीपी ने कहा कि शहडोल जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है, यहां एससी-एसटी एक्ट से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अफसर तत्पर रहें। प्रति महीने होने वाले अपराधों में कमी और बढ़ोतरी की समीक्षा की जाए। एससी-एसटी एक्ट के अपराधों में जिन जिलों में वृद्धि हुई है, उनमें हॉट स्पॉट चिह्नित करें।
माफियाओं के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
शहडोल जोन में सक्रिय सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश डीजीपी ने दिए। उन्होंने कहा कि भूमाफिया, शराब माफिया समेत अन्य माफियाओं के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाए। महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्ग के खिलाफ अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। इनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चों के लिए कॅरियर काउंसिलिंग एवं लर्निंग सेंटर बनाए जाने के निर्देश डीजीपी ने दिए।