18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल-नागपुर ट्रेन के समय में बदलाव व रेलवे कर्मचारियों की मूूलभूत समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

जर्जर आवास व पेयजल की समस्या से जूझ रहे रेलवे कर्मचारी, सडक़ भी बदहाल

2 min read
Google source verification
शहडोल-नागपुर ट्रेन के समय में बदलाव व रेलवे कर्मचारियों की मूूलभूत समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

शहडोल-नागपुर ट्रेन के समय में बदलाव व रेलवे कर्मचारियों की मूूलभूत समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

शहडोल. रेलवे श्रमिक यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जोनल एवं मंडल मुख्यालय के अधिकारियों से मकर संक्राति व नव वर्ष की मुलाकात करते हुए रेलवे कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराया। जिमसें अधिकारियों ने समस्याओं को जल्द निराकरण कराने अश्वासन दिया। इस दौरान श्रमिक युनियन का प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा में बताया कि शहडोल रेलवे कॉलोनी में कर्मचारियों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि कॉलोनी की सडक़ की हालत खराब हो चुकी है। जिसके कारण आवागमन में समस्या होती है। कर्मचारियों को आवंटित किए गए आवास की हालत जर्जर हो चुकी है। बारिश के दिनों में छत से पानी का रिसाव होता है। पीने के लिए शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है। वर्षों से बने इंस्ट्रीट्यूट की हालत जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण रेलवे कर्मचारियों के परिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदोन्नति में विलंब एवं ट्रैक मेंटेनरों का अनावश्यक रूप से स्थानांतरण कर परेशान किए जाने संबंधी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
48 आवास बनकर तैयार, नहीं कर रहे आवंटित
प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों को बताया कि शहडोल रेलवे कॉलोनी में कर्मचारियों के लिए 48 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। जिनका आवंटन नहीं किया जा रहा है। रेलवे ने कई वर्ष पहले लगभग 750 से 800 आवास का निर्माण कराकर कर्मचारियों को आवंटित किया था। जिसकी हालत अब जर्जर हो चुकी है। कुछ मकान डिसमेंटल की कागार पर पहुंच चुके हैं। फिर भी कर्मचारी रहने को मजबूर हैं।
नागपुर ट्रेन के समय में किया जाए परिवर्तन
रेलवे श्रमिक यूनियन का प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से शहडोल-नागपुर ट्रेन के परिचालन में संसोधन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन छिंदवाड़ा से न चलाकर बालाघाट, गोंदिया होकर चलाया जाए। जिससे इस रूट के यात्रियों को भी सुविधा मिल सके साथ ही समय का भी बचत होगा। इसके साथ ही ट्रेन के समय में परिवर्तन कर शहडोल से शाम को रवाना किया जाए जिससे ट्रेन सुबह नागपुर पहुंच सके। इससे नागपुर उपचार के लिए जाने वाले मरीजों के समय की बचत होगी। साथ ही यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।
इनकी रही मौजूदगी
मुलाकात के दौरान आलोक कुमार महाप्रबंधक, राजेंद्र अग्रवाल प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, टी. शिवकुमार प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, प्रवीण पांडे मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. पीसी. त्रिपाठी वरिष्ठ मंडल परिचालक प्रबंधक, हिमांशु जैन वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, विकास कश्यप वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, तन्मय सचिव महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, डॉ. अंशुमान मिश्रा उपस्थित रहे, वहीं प्रतिनिधि मंडल से मनोज बेहरा, राजेश डोंगरे, जीएस पुरी, नवीन कुमार, टीएस पिल्ले, संजय सिन्हा, जयप्रकाश, अमर कुमार, दिनेश कुमार के साथ अन्य लोग शामिल रहे।