17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेखा अधिकारी जिला पंचायत की होगी सेवा समाप्त, कलेक्टर ने जिला पंचायत में वित्तीय अनियमिताओं की जॉच के दिए निर्देश

निर्माण कार्यों में अनियमिताओं की शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
district panchayat Accounting officer Service will be end

लेखा अधिकारी जिला पंचायत की होगी सेवा समाप्त, कलेक्टर ने जिला पंचायत में वित्तीय अनियमिताओं की जॉच के दिए निर्देश

शहडोल। कलेक्टर ललित दाहिमा ने जिला पंचायत द्वारा की गई गंभीर वित्तीय अनियमिताएं करने के कारण, लेखा अधिकारी की संविदा सेवाएं समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरईकांपा, ग्राम पंचायत छूदा, ग्राम पंचायत धुरवार में निर्माण कार्यों में अनियमिताओं की शिकायतों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

यह भी पढ़ें-औषधालय बंद कर चलाया जा रहा जिला कार्यालय, जमीन और पैसों के आवंटन के बाद भी भवन को तरस रहा जिला आयुष कार्यालय

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिलाना सुनिश्चित करें

कलेक्टर ललित दाहिमा ने उक्त निर्देश सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने श्रम विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश श्रम विभाग के अधिकारियों को देते हुए कहा कि श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मजदूरों को और उनके परिजनों को दिलाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें-शहर का ऑक्सीजोन बढ़ाने रोपे पौधे, सुरक्षित कल के लिए सहेजने का लिया संकल्प


शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर के निर्देश
कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं। उन्होने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।