28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 माह में घर-घर पहुंचाना था पेयजल, काम अधूरा, पंप से दूर लगा दिया ट्रांसफार्मर

नल-जल योजना में लापरवाही, विभाग उदसीनता से ठेकेदार की मनमानी

2 min read
Google source verification
9 माह में घर-घर पहुंचाना था पेयजल, काम अधूरा, पंप से दूर लगा दिया ट्रांसफार्मर

9 माह में घर-घर पहुंचाना था पेयजल, काम अधूरा, पंप से दूर लगा दिया ट्रांसफार्मर

शहडोल. विचारपुर में नल जल योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी व पाइप लाइन का काम बीते एक वर्ष से अधर में लटका हुआ है। नल-जल योजना का काम एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं किया जा सका। वहीं ठेकेदार द्वारा घटिया स्तर का पानी की टंकी बनाये जाने से ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। विचारपुर में 53 लाख की लागत से बन रहे नल-जल योजना का काम विभाग ने ठेकेदार को टेण्डर के माध्यम से काम दिया था जिसे नौ माह में पूर्ण कर हर घर में नल के माध्यम से जल पंहुचाया जाना तय किया गया था पर ठेकेदार व विभाग की उदासीनता के काराण बीते एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नल- जल मिशन का कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका। इतना ही नहीं पानी की सप्लाई के लिए पूरे गांव में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण होना अभी शेष रह गया है वहीं पानी टंकी के लिये लगाये जाने वाले मोटर के लिये ट्रांसर्फमर को पंप हाउस के पास न लगाकर 400 मीटर से अधिक दूरी पर लगाया गया है। जिससे आने वाले दिनों में मोटर के लिए समस्या बन सकती है। जिससे ग्रामीणों पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा। विचारपुर के अलावा जिले में कई जगह बन रहे नल-जल मिशन का काम अधर में लटका हुआ है। जनपद सोहागपुर के कई ग्राम पंचायतों में बीते एक वर्षों से अधिक हो चुके नल जल मिशन का काम पूरा नहीं हो सका जबकी 2023 तक सभी घरों में नल से जल देना का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यालय में ये स्थिति, लगातार अनदेखी
नल- जल योजना के तहत जिले भर में काम चल रहा है जहां पीएचई विभाग ने टेण्डर के माध्यम से काम ठेकेदारों क ो दिया है। वहीं ठेकेदार के द्वारा काम की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही की जा रही है। मुख्यालय से सटे गांव विचारपुर में जब गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया है जहां न तो विभाग के जिम्म्ेादारों की नजर पड़ी और न ही प्रशासनिक अधिकारियों की इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पूरे जिले में नल-जल मिशन का काम की क्या गुणवत्ता होगी।

Story Loader