
नागपुर की ट्रेन के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीआरएम,मीटिंग कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश
शहडोल. शहडोल से नागपुर ट्रेन का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मुख्यमंत्री के 3 अक्टूबर को संभावित दौरे को लेकर रेल प्रबंधन आवश्यक तैयारी में जुट गया है। गुरुवार को डीआरएम सहित अधिकारियों का दल बिलासपुर से शहडोल पहुंचा। डीआरएफ ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया व अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन में दो घंटे की मीटिंग कर स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ चर्चा की एवं शुभांरभ कार्यक्रम को लेेकर उचित तैयारी करने निर्देेशित किया। इस दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीएम के साथ ही ब्रांच ऑफीसर उपस्थित रहे। मीटिंग के बाद डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर 1 का निरीक्षण किया। यहां मुख्यमंत्री की सभा के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर चर्चा की। नागपुर ट्रेन को कौन से प्लेट फार्म से हरी झंडी दिखाई जाएगी इसका चयन अभी नहीं किया गया है। स्थानीय अधिकारियों की माने तो सुरक्षा की दृष्टि से प्लेट फार्म नबंर 2 से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है
फिलहाल साप्ताहिक ही चलेगी ट्रेन
ट्रेन को हर रोज चलाने व सप्ताह में तीन दिन चलाने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई। डीआरएम ने अधिकारियों से मीटिंग करते हुए शहडोल-नागपुर ट्रेन को साप्ताहिक ही चलाए जाने की बात कही। ट्रेन की समय सारिणी भी पूर्व में जारी पत्र के अनुसार ही बताई गई है।
ट्रेन मैनेजरों ने सौंपा ज्ञापन
डीआरएम बिलापुर प्रवीण पांडे का दौरा कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के शाखा सचिव अमित नायक के नेतृत्व मे ट्रेन मैनेजर का एक दल डीआरएम से मिला एवं तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि प्रस्तावित शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस में शहडोल ट्रेन मैनेजर से पूर्ण रूपेण कार्य कराया जाए ताकि मेल एक्सप्रेस का पद शहडोल में सृजित हो सके। ज्ञापन में मेल एक्सप्रेस के कैडर बढ़ाने के अलावा 3 वर्षों से बंद पड़े ट्रेन मैनेजर के लाइन बॉक्स को अतिशीघ्र चालू करवाने की मांग की गई। डीआरएम ने ट्रेन मैनेजरों की बातें सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान शाखा सचिव के अलावा ट्रेन मैनेजर राकेश सोनकर, अनुज विश्वकर्मा, एमके निराला, ओपी पांडे व कई ट्रेन मैनेजर मौजूद रहे।
विंध्य पुनर्निर्माण मंच के पदाधिकारियों ने की मुलाकात, ट्रेन को रोजाना चलाने की मांग
विंध्य पुनर्निर्माण मंच के पदाधिकारी व सदस्यों ने डीआरएम से मुलाकात की। स्टेशन परसिर में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम व टैक्सी स्टैंड को व्यवस्थि कराए जाने के साथ ही शहडोल-नागपुर ट्रेन को प्रतिदिन चलाने पर चर्चा की। इस दौरान विंध्य पुनर्निर्माण के प्रभारी जय प्रकाश नारायण गर्ग, पेंशन एसोसिएशन से केके महिन्द्रा, जयकिशन तिवारी, पीयूष गर्ग संभागीय अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, अनुराग निगम, आशुतोष शुक्ला, धनीराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Published on:
29 Sept 2023 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
