शहडोल. हलछठ त्योहार की तैयारियों को लेकर सोमवार को बाजार में जमकर भीड़ देखी गई। गांधी चौक में जाम लगने के कारण आमजन को परेशान होना पड़ा। त्योहार को लेकर यातायात विभाग की तरफ से रूट प्लान तैयार नहीं किया गया था। जिसके कारण सब्जी मंडी से गंज रोड तक बाजार में छोटे वाहनों के साथ ही बड़े वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति निर्मित हो गई। गांधी चौक में हर 15 मिनट में वाहनों की लंबी कतार से जाम की स्थिति देखने को मिली जो देर शाम तक बनी रही। यातायात विभाग त्योहार को लेकर रूट प्लान तैयार नहीं किया है जिसके कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। गांधी चौक में पार्किंग स्थल न होने से बेतरीब खड़े चार पहिया वाहनों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।