
दम मारो दम, मिट जाएंगा गम की यूपी बिहार से पहुंच रही खेप
धनपुरी. बम मारो बम, मिट जाएंगा गम की पक्ंितयां सुनते ही लोगों के सामने सुलगती चिलम की तस्वीर सामने आ जाती है। जिसमे कम उम्र के युवक भी गांजा चिलिम में सुलगा कर दम मारो दम मिट जाएगा गम गुनगुनाते कश मार रहे है। कोयलांचल क्षेत्र धनपुरी , अमलाई में ऐसे दृश्य हर गली चौराहे में रोज दिख जाते है। जिसकी खेप यूपी, बिहार से यहां पहुंच रही है। जिसकी पुलिस की मर्जी पर औपचारिकता पूरी करने कार्रवाई भी हो जाती है। अमलाई पुलिस द्वारा लगातार 5 दिनों से अपराधियों पर दर्जनों स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई है। जिसमे दीपक यादव पिता स्वर्गीय बिंदा राम उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 अमलाई बस्ती के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम मादिक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 15400 बताई गई है। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इसी क्रम में ओपीयम बम तालाब के पास से शांति सिंह पति स्वर्गीय जय बहादुर सिंह उम्र 45 वर्ष के पास से 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3000 है । इसके साथ ही अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलाओं के पर छींटाकशी एवं छेड़छाड़ करने वाले तथा विद्यालयों के आसपास जमघट लगाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कार्यवाही की गई। जिसमे इसहाक उर्फ पप्पू पिता मोहम्मद शेख उमर उम्र 29 वर्ष निवासी चीप हाउस ,ददन कॉल पिता सुखलाल कॉल उम्र 33 वर्ष निवासी रूंगटा कॉलोनी, रवि महतो पिता महेंद्र महतो उम्र 23 वर्ष निवासी धनपुरी नंबर दो के विरुद्ध धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई । पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में नगर निरीक्षक अरुण पांडे उप निरीक्षक हीरालाल मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद शुक्ला प्रधान आरक्षक अशोक वर्मा सुदामा प्रसाद आरक्षक जयेंद्र सिंह एवं आरक्षक कैलाश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
सर्व दलीय महा संगठन ने निकाली रक्तदान जागरुकता रैली
ब्यौहारी. श्रीराम नवमी के शुभ अवसर पर ब्यौहारी नगर में सर्व दलीय महा संगठन ने रक्तदान जागरुकता रैली निकाली । जिसमें भारी संख्या में हिन्दू महासभा के युवक एवं युवतियों ने भाग लिया । रैली में जयश्री राम के उद्घोष के साथ-साथ ÓÓरक्तदान एक फर्ज है ,हम सब का धर्म हैÓÓ के नारे लगाये गए। रैली के माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया गया। सर्व दलीय हिन्दू महा संगठन ने सबसे पहले भगवान लक्ष्मीनारायन मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इसके बाद विभिन्न मार्गों से होते हुये पूरे ब्यौहारी नगर का वाहन रैली ने भ्रमण किया। इस रैली में नगर के करीब तीन सौ से अधिक मोटर सायकल सबार शामिल रहे। इस रैली में व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नव युवको की टोली ने नगर के दो किलो मीटर क्षेत्र का भ्रमण किया। गौरतलब हे कि ब्यौहारी नगर में आगामी 31 मार्च दिन शनिवार को शासकीय हास्पिटल में ब्यौहारी द हेल्पिंग हैंड्स क्लब ब्यौहारी तथा ब्लड बैंक शहडोल के संयुक्त तत्वधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। द हैल्पिंग हैंड्स के संयोजक ने बताया कि द हैल्पिंग हैंड्स क्लब का निर्माण मुख्य रूप से ब्यौहारी नगर में रक्त की जरूरतों की कमी को पूरा करना है तथा समाज को रक्तदान के लिए जागरूक कर फैली भ्रांतियों को दूर करना है । रैली में अपील की गई है कि रक्तदान महादान है। आप के दिये हुए रक्त से किसी की जान बचायी जा सकती है । इस लिए रक्तदान के लिए आगे बढ़कर आना चाहिए और इस पुण्य कार्य के भागीदारी बने।
Published on:
27 Mar 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
