29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर- अब मध्यप्रदेश के इस अस्पताल में हो सकेगी कान की सर्जरी

इस अस्पताल में कान का पहला ऑपरेशन, मरीज का पर्दा किया रिपेयर

2 min read
Google source verification
Ears surgery will now be done this hospital in Madhya Pradesh

अच्छी खबर- अब मध्यप्रदेश के इस अस्पताल में हो सकेगी कान की सर्जरी

शहडोल- कान और गला के रोगियों के लिए अब राहतभरी खबर है। कान और गला से संबंधित इलाज और सर्जरी के लिए अब महानगरों का सहारा नहीं लेना होगा। अब जिला अस्पताल में ही कान की सर्जरी होगी। दरअसल हाल ही में जिला अस्पताल प्रबंधन ने इएनटी विंग में माइक्रोस्कोपी सर्जरी की शुरूआत की है। माइक्रोस्कोप आने के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने नि:शुल्क एक मरीज के कान की सर्जरी की है।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जमुना कोतमा निवासी जयमंती यादव के कान में छेद हो गया था। डॉक्टरों ने टीम ने टिंपनोप्लास्टी करने का फैसला लिया। सिविल सर्जन और इएनटी वरिष्ठ डॉक्टर एनके सोनी, इएनटी डॉ रेखा कारखुर और डॉ इजहार खान ने मरीज जयमंती को जिला अस्पताल में रखकर सर्जरी की। डॉक्टर्स के अनुसार जिला अस्पताल के लिए यह पहला ऑपरेशन था।

कान के छेद को माइक्रोस्कोप से भरा

डॉक्टर्स के अनुसार कान में छेद हो गया था, जिसकी वजह से महिला को सुनने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। डॉक्टरों की टीम ने शरीर के अन्य हिस्सों से झुर्रियां निकालकर कान के छेद को
माइक्रोस्कोप के माध्यम से भरा है। अब महिला पहले से बेहतर सुनने लगी है।

30 हजार खर्च होते यहां नि:शुल्क

डॉक्टरों की मानें तो टिंपनोप्लास्टी के लिए मरीज को बड़े अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता। यहां पर मरीज का लगभग 30 से 35 हजार रुपए का खर्च आता लेकिन जिला अस्पताल में यह ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया है। यह मशीन आने से मरीजों को कान के इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

अब कान की सर्जरी यहीं होगी

सिविल सर्जन डॉक्टर एनके सोनी के मुताबिक अब तक जिला अस्पताल में कान की सर्जरी नहीं होती थी। हाल ही में माइक्रोस्कोप मशीन आई है। इससे कान की सर्जरी आसानी से की जा सकेगी। कान के इलाज संबंधित अब लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।