26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेरफेर के बाद जागे अफसर, 39 वार्ड प्रभारी और 8 आरआई करेंगे शहर के 898 शौचालयों का सत्यापन

डिप्टी कलेक्टर और पीओ की निगरानी में होगा भौतिक सत्यापन

2 min read
Google source verification
Eight Revenue Inspectors Verify 898 Toilets in City

हेरफेर के बाद जागे अफसर, 39 वार्ड प्रभारी और 8 आरआई करेंगे शहर के 898 शौचालयों का सत्यापन

शहडोल। नगरपालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण मामले में अनियमितता की जांच के लिए नपा के 39 वार्डों के वार्ड प्रभारियों के अलावा आठ राजस्व निरीक्षक हितग्राहियों के घर-घर जाकर शौचालयों का भौतिक सत्यापन करेंगे और हितग्राहियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। बताया गया है कि नपा द्वारा शौचालय निर्माण मामले में अनियमितता की जांच के आदेश कलेक्टर ललित दाहिमा ने दिए थे इसके बाद जांच टीम ने नपा से नगर में हितग्राहियों के घरों में ठेकेदार द्वारा बनवाए गए शौचालयों की सूची मांगी गई थी। नपा द्वारा जांच टीम को शौचालय निर्माण के हितग्राहियों की सूची भेजी गई है। अब टीम द्वारा नगर में बनाए गए शौचालयों की गणना और मौके पर भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों के बाद हेरफेर उजागर होने पर अफसर जागे हैं और जांच करा रहे हैं।


फोटो चस्पा कर की गई हेराफेरी
बताया गया है कि नपा ठेकेदार द्वारा हितग्राहियों के यहां शौचालय नहीं बनाए गए और फर्जीवाड़ा करते हुए हितग्राहियों की फोटो चस्पा कर शौचालय निर्माण में लाखों रुपए की हेरा फेरी की है। शहर में टीम ने वैरिफिकेशन शुरू भी कर दिया है। इसके बाद रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष पेश करेंगे।


सांठगांठ कर दे दी थी क्लीनचिट
बताया गया है कि इस मामले में इंजीनियरों ने भी बिना मौका और मुआयना किए ठेकेदार के साथ मिली भगत करते हुए क्लीन चिट दी थी। बताया गया है कि नपा को लगभग 12 सौ से अधिक हितग्राहियों के यहां शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जाना था, लेकिन ठेकेदार ने नपा के अधिकारियों से मिली भगत किए बिना शौचालय निर्माण कराए ही राशि निकालकर हेराफेरी की।

मिल गई सूची
पीओ डूडा अमित तिवारी ने कहा कि नगर में शौचालय निर्माण मामले की जांच के लिए लगभग 39 वार्ड प्रभारियों और 8 राजस्व निरीक्षकों के माध्यम से हितग्राहियों के घरों में भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। नपा द्वारा हितग्राहियों के यहां शौचालय निर्माण कराए जाने की सूची भेजी गई है। जल्द ही शौचालयों की गिनती मौके पर जाकर कराई जाएगी।