21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट में मिले स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार

यूवक कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
Employed local unemployed people in Reliance CBM project

Employed local unemployed people in Reliance CBM project

शहडोल। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने सार्थक कदम उठाया है। इसके लिए जिला स्तर पर संचालित उद्योगों में कम से कम ७० प्रदेश स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसे लेकर बुधवार को युवक कांग्रेस ने कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव से मिलकर उन्हे एक मांग पत्र सौंपा है। जिसमें युवक कांग्रेस द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार जिला व संभाग स्तर के 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने का आदेश है। शहडोल संभाग में रिलायंस सी बी एम प्रोजेक्ट स्थापित है। कई वर्षों से संचालित उक्त सीबीएम प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार के रोजगार अवसर नहीं मिले हैं। जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए वहां बाहरी लोगों को लाकर काम पर रखा गया है। जबकि स्थानीय युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। ऐसी स्थिति में वह संभाग के बाहर पलायन करने को मजबूर हैं। जबकि जिन किसानों की जमीन प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत की गई हैं उनके परिवार के एक सदस्य को रोजगार मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया गया था। इसके बाद भी किसानों व स्थानीय युवाओं को लगातार छलने का काम किया जा रहा है। युवक कांग्रेस द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई है कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार संभाग स्तर के 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिलवाया जाए। मांग पत्र मे युवक कांग्रेस द्वारा इस आशय का भी जिक्र किया गया है कि यदि उनकी मांग पर अमल नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपते समय यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अजय अवस्थी ,अनुज मिश्रा जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, राजीव शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष युवा कांग्रेस, पीयूष शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, सुमित गुप्ता प्रदेश महा सचिव एन एस यू आई, अभिषेक मिश्रा,प्रभात पाण्डेय पार्षद, प्रीतेश द्विवेदी, शोभित, अखिलेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।