9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद रहती हैं इंजीनियरिंग कॉलेज की लैब, आवागमन के साधन भी नहीं

छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रहा सुविधाओं का लाभ

less than 1 minute read
Google source verification

छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रहा सुविधाओं का लाभ
शहडोल. इंजीनियरिंग कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर युवा कांग्रेस ने विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन लगभग 9 वर्ष से हो रहा है। यहां अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कॉलेज शहरी क्षेत्र से अत्यधिक दूर है आवागमन के लिए बस सुविधा उपलब्ध न होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्कशॉप, इंजीनियरिंग केमिस्ट्री लैब, मैकेनिकल लैब, माइनिंग लैब, कंप्यूटर लैब सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है लेकिन इनके बंद रहने की वजह से विद्यार्थियों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज में कैंटीन का संचालन नहीं हो रहा है। इसके आस-पास भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, इससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में इंजीनियरिंग कॉलेज काफी पीछे है। ऐसी गतिविधियों के लिए समुचित संसाधन व सामग्री उपलब्ध नहीं है। नगर युवा कांग्रेस ने इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को समुचित संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय नगर अध्यक्ष नमो गर्ग, नगर उपाध्यक्ष सुहैल आलम, ब्लॉक अध्यक्ष सनी खान, ब्लॉक उपाध्यक्ष देव प्रजापति, ब्लॉक महासचिव आशु चौधरी, आकाश निषाद, सचिव रंजीत पटेल, बिलाल, रजत, कृष्णा सोनी, सुमित, राजवीर, राजेंद्र कोल, रोहन शर्मा एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।